बार्डर एरिया के खेतों से बरामद करोड़ों की ‘हैरोइन’ कोर्ट में पेश

Sunday, Aug 04, 2019 - 12:38 PM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : स्पैशल टॉस्क फोर्स (एस.टी.एफ.) की ओर से इसी वर्ष जून माह में फिरोजपुर बार्डर एरिया के खेतों से बरामद की गई। करोड़ों रुपयों की कीमत वाली ‘हैरोइन’ केस प्रॉपर्टी के तौर पर आज मोहाली कोर्ट में पेश की गई। कोर्ट में जज ने अपने सामने हैरोइन का वजन करवाया।

जानकारी के मुताबिक एस.टी.एफ. की लुधियाना टीम को इसकी गुप्त सूचना मिली थी। बी.एस.एफ. की मदद से खेतों से निकाली यह हैरोइन दो कोल्ड ड्रिंक वाली बोतलों तथा दो अलग-अलग पैकेटों में पैक  थी। उस हैरोइन को दबाने वाले व्यक्तियों बारे पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला तथा न ही अभी तक इस संबंध में कोई गिरफ्तारी हो सकी है। 

पुलिस ने हैरोइन बरामद कर अज्ञात लोगों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत एस.टी.एफ. पुलिस स्टेशन मोहाली में केस दर्ज कर लिया था। उस केस में लुधियाना की टीम ने आज कोर्ट में केस प्रॉपर्टी को पेश किया था। केस प्रॉपर्टी का वजन करने के उपरांत अलग-अलग सैंपल लेकर चैकिंग के लिए लेबोरैटरी में भेजे जाएंगे। पुलिस इस हैरोइन बरामदगी के केस में नशा तस्करों की भी तलाश करने में जुटी है।

Priyanka rana

Advertising