यहां मौत को बुलावा दे रही नंगी तारें, कोई नहीं कर रहा सुनवाई
punjabkesari.in Tuesday, Jun 28, 2016 - 08:01 AM (IST)

चंडीगढ़ (राय): सैक्टर-56 में सोमवार रात बिजली की तारें लोड़ नहीं सह पाई और जलकर गिर गईं। हाऊस नंबर 613 के मालिक डा. मोहित कौशिक ने इस बारे बिजली विभाग के शिकायत निवारण केंद्र पर फोन करके शिकायत दी पर किसी ने सुनवाई नहीं की। डा. मोहित के मुताबिक नंगी तार से करंट का डर सता रहा था तो वहीं बिजली विभाग के कर्मी उनकी शिकायत को अनसुना कर गए थे।
डा. मोहित ने बताया कि इन तारों को बदलने के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लागाई जा चुकी थी पर कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं रात को सड़क पर गिरी तार को ठीक करने बारे जब बिजली विभाग के सैक्टर-40 स्थित कार्यालय से कोई नहीं आया तो वह सैक्टर-40 कार्यालय में पहुंचे और वहां से कर्मचारी को साथ लेकर गए।