पॉलीथिन फ्री बनेगी स्मार्ट सिटी, हेल्पलाइन नंबर जारी
punjabkesari.in Thursday, Dec 31, 2015 - 02:44 PM (IST)

चंडीगढ़। पॉलीथिन और प्लास्टिक कैरी बैग्स, प्लेट्स और गिलास पर रोकथाम के लिए प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल जारी कर दिया है। चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (सीपीसीसी) ने बुधवार को हेल्पलाइन नंबर- 0172-2700311 जारी किया। इस पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक फोन कर इस बारे में जानकारी दी जा सकती है।
इसके अलावा plasticfreechandigarh@gmail.com पर और ट्विटर हेंडल @smartchandigarh पर भी जानकारी दी जा सकती है। सीपीसीसी के सदस्य सचिव दानिश अशरफ ने बताया कि चंडीगढ़ को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए यह पहल की गई है। इस पर जो भी सिटीजन जानकारी देगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। सूचना मिलने पर तुरंत सेनेटरी इंस्पेक्टर की टीम कार्रवाई के लिए पहुंचेगी।