जानलेवा गेम ब्लू व्हेल से बचाव के लिए हैल्पलाइन शुरु

Tuesday, Oct 10, 2017 - 12:10 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): फोर्टिस हैल्थकेयर के डिपार्टमैंट ऑफ मेंटल हैल्थ एंड बिहेवरियल साइंसिज ने बीते दिनों में ब्लू व्हेल चैलेंज में शामिल होकर आत्महत्या और अकेलेपन का शिकार हो रहे युवाओं और अन्य लोगों की मदद के लिए  24&7 हैल्पलाइन शुरू की है। फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली ने इस प्रयास की शुरुआत के तहत कई स्कूलों में वर्कशॉप्स भी आयोजित की हैं जिनमें सौपिंस स्कूल चंडीगढ़, आशिमा इंटरनैशनल स्कूल मोहाली, जेम पब्लिक स्कूल मोहाली, विवेक हाई स्कूल मोहाली, कुंदन इंटरनेशनल स्कूल मोहाली, स्ट्रॉबेरी फील्ड हाई स्कूल, एयरफोर्स स्कूल चंडीगढ़, चित्कारा इंटरनैशनल स्कूल चंडीगढ़ जैसे प्रमुख स्कूल शामिल हैं।  इस प्रयास के तहत 14 अक्तूबर को फोर्टिस मोहाली  यह हैल्पलाइन डा. समीर पारिख के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है।

Advertising