डेंगू के बढ़ रहे खतरे पर जारी हुआ नंबर, फॉगिंग के लिए दें मैसेज
punjabkesari.in Thursday, Oct 06, 2016 - 01:11 PM (IST)

चंडीगढ़। डेंगू के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए शहर में फॉगिंग को बढ़ाने के लिए लोगों को हेल्पलाइन नंबर दिया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर उस एरिया के लोग मैसेज देकर बता सकते हैं कि उनके एरिया में फॉगिंग होने से डेंगू की संभावना बनी हुई है। लोग इस हेल्पलाइन नंबर 9779558282 पर दिए जाने वाले मैसेज के जरिए हेल्थ डिपार्टमेंट को फॉगिंग के लिए भी बुला सकते हैं।
30 अक्टूबर तक खतरा ज्यादा :
15अगस्त के बाद तापमान बढ़ने से डेंगू फैलने के चांस बन गए। बारिश होने पर उमस बढ़ने से तापमान 35 डिग्री के आसपास है। ऐसे में डेंगू का लारवा तैयार होने के लिए सही वातावरण मिल गया। जब तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री से कम नहीं आता तब तक डेंगू का लारवा बनता रहेगा। इसलिए 30 अक्टूबर तक डेंगू का लारवा खत्म होने के आसार हैं।
जीएमसीएच-32 में हो रहे चिकनगुनिया टेस्ट :
डेंगूऔर चिकनगुनिया से निपटने के लिए पीजीआई के अलावा अब जीएमएसएच-32 में भी चिकनगुनिया के टेस्ट हो रहे हैं। जीएमएसएच-16 में भी ये टेस्ट जल्द शुरू करने का दावा किया गया है। जीएमएसएच-16 में 12 घंटे की फीवर अाेपीडी रूम नंबर-304 में चल रही है।
डेंगू के लक्षण :
डेंगूऔर बुखार में फर्क होता है। बुखार के साथ तेज पेट दर्द, उल्टियां और शरीर के किसी हिस्से से खून निकल रहा है तो डेंगू टेस्ट करवाएं। मरीज के प्लेटलेट्स 10 हजार से कम हो जाते हैं तो प्लेटलेट्स की जरूरत होती है। मरीज के प्लेटलेट्स 50 हजार से कम हैं तो मरीज को लगातार आब्जर्वेशन में रखने की जरूरत है।
डेंगू के साथ बढ़े चिकनगुनिया के मरीज़ :
पिछले साल 5 अक्टूबर तक डेंगू के मरीजों की संख्या 313 थी लेकिन इस बार पिछले साल से 176 ज्यादा लोगों को डेंगू हो चुका है। इस साल अभी तक 489 मरीजों को डेंगू है। 7 साल के दौरान 2015 में डेंगू ने शहर को सबसे ज्यादा प्रभावित किया था। पिछले साल जुलाई में डेंगू के मरीज आने शुरू हो गए थे। इस बार अगस्त में डेंगू ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया। इस साल अभी तक डेंगू के मरीजों की संख्या 471 पहुंच चुकी है। पिछले कुछ दिनों से चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में भी तेजी आई है। इस साल चंडीगढ़ के 30 मरीजों के साथ 71 लोगों को चिकनगुनिया हो चुका है।