सिख महिलाओं को हैलमेट पहनने पर मजबूर किया तो करेंगे विरोध

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 02:30 PM (IST)

मोहाली(नियामियां) : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल के दिशा-निर्देशों मुताबिक अकाली दल की मीटिंग पार्टी के सैक्टर-69 स्थित दफ्तर में हलका इंचार्ज कैप्टन तेजिंदरपाल सिंह सिद्धू और अकाली दल के शहरी प्रधान जत्थेदार बलजीत सिंह कुंभड़ा के नेतृत्व में हुई। मीटिंग में नगर निगम मोहाली के पार्षद, अकाली के अधिकारी और अन्य उपस्थित थे।

मीटिंग में अकाली दल की मैंबरशिप को बढ़ाने संबंधित लोकसभा की चुनाव को ध्यान में रखते अकाली दल की ओर से पिछले समय में किए कामों को लोगों में पहुंचाने संबंधित, सिख महिलाओं को हैलमेट पहनने के लिए मजबूर करने वाले चंडीगढ़ प्रशासन का विरोध करने संबंधित, शहर मोहाली में बढ़ाए गए बिजली रेटों का विरोध करने संबंधित, ग्माडा अधीन आते सैक्टर-66 से लेकर 80 तक पानी के रेटों में किए गए पांच गुना वृद्धि का विरोध करने संबंधित विचार विमर्श किया गया। 

इस मौके संबोधन करते हुए कैप्टन तेजिंदरपाल सिंह सिद्धू और जत्थेदार बलजीत सिंह कुंभड़ा ने सांझे तौर पर कहा कि अकाली दल की मैंबरशिप को बढ़ाने के लिए अकाली नेता दिन रात एक कर दे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News