मॉक-ड्रिल में कसा पेंच, हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर : विज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 08:50 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में 10 और 11 अप्रैल को कोविड-19 के प्रबंधन की तैयारियों का आंकलन करने के लिए एक मॉक-ड्रिल का आयोजन किया। मॉक-ड्रिल का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक और प्रमुख निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, वैंटीलेटर, अन्य उपकरण और कुशल मानव संसाधन जैसे उपकरणों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के साथ कोविड-19 के प्रबंधन के लिए परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना था। उन्होंने बताया कि सभी हितधारकों द्वारा अच्छी तरह से समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप मॉक-ड्रिल में भाग लेने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की संख्या में दिसम्बर, 2022 में 766 से अप्रैल में 901 तक महत्वपूर्ण सुधार देखा गया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा कोविड-19 प्रबंधन या ऐसी अन्य ऐसी स्थितियों के लिए प्रणालियों में सुधार के लिए स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं पर डेटा का विश्लेषण किया जाएगा।
विज ने कहा कि मॉक-ड्रिल के जरिए प्रदेश भर के अस्पतालों में मौजूदा स्वास्थ्य सुविधाओं का आंकलन किया गया तथा अस्पतालों की खामियोंं को जल्द सुधार करने के आदेश दिए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. जी. अनुपमा की अध्यक्षता में स्टेट सॢवलांस यूनिट, हरियाणा द्वारा मॉक-ड्रिल के संबंध में सभी जिलों में मैडीकल कालेज सहित सार्वजनिक एवं निजी स्वास्थ्य सुविधाओं का उन्मुखीकरण किया गया। एम.डी. एन.एच.एम. ने भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के बारे में जिलों को जानकारी दी और व्यवस्थाओं में सुधार सुनिश्चित करने के लिए वर्कर्स को इस अभ्यास को सावधानीपूर्वक करने के लिए प्रेरित किया गया।
कोरोना से हमें घबराने की जरूरत नहीं, सावधानी बरतें :
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोविड एक बहुरूपिया है जो रंग बदल-बदल कर आ रहा है, इसलिए लोगों को अपना लाइफ स्टाइल चेंज करना होगा परंतु लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना अब जिंदगी का हिस्सा है और यह रंग बदल-बदल कर आ रहा है। लोगों को घबराने की नहीं, बल्कि अब अपना लाइफ स्टाइल बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम स्वयं सावधानी रखेंगे तो इसे बढऩे से रोका जा सकता है। इससे पहले, हम सख्ती करें लोग खुद मास्क पहने और ज्यादा भीड़-भाड़ में जा रहे है तो मास्क लगाकर जाएं। उन्होंने कहा कि उनके पास जल्दी ही वैक्सीन आ जाएगी जो लोगों को लगानी शुरू की जाएगी।
मोदी का सपना देश को 2047 तक विकसित भारत बनाना
आई.एम.एफ. (अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष) ने भारत को दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में प्रोजैक्ट किया है, इस पर विज ने खुशी जताते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि उनकी सरकार रात दिन लगी हुई है और मोदी का सपना है कि 2047 तक देश विकसित भारत बने। इसी के तहत सारी योजनाएं बनाई जा रही है और देश तरक्की कर रहा है।
सरकार लोकतंत्र के सभी स्तंभों को बुलंद कर रही है
सोनिया गांधी द्वारा दिए बयान कि सरकार लोकतंत्र के तीनों स्तंभों को धवस्त कर रही है, के संबंध में अनिल विज ने कहा कि सरकार सभी स्तंभों को बुलंद कर रही है सभी बड़े-बड़े फैसले सही हो रहे है, हां इनके मुताबित नहीं होते तो शायद ये बात हो रही है। कांग्रेस हमेशा जात-पात का खेल खेलती है और देश तभी तरक्की करेगा जब हम जात-पात से ऊपर उठेंगे। वहीं, राहुल गांधी द्वारा दिए बयान कि सरकार उनसे सांसद का टैग छीन सकती है लेकिन फिर भी वो लोगों की आवाज उठाएंगे, इस पर विज ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि हां बिल्कुल कर सकते हो लेकिन अगर आप ऐसी हरकतें करते हो तो सांसद का टैग तो छिना ही जाएगा आप बिन टैग के ही ये करते रहो।
कुछ सरकार प्रजातांत्रिक नहीं, यह लोगों को दबाना चाहती हैं
तमिलनाडु में सरकार ने आर.एस.एस. को मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी थी उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आर.एस.एस. को मार्च निकालने की इजाजत देने पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि कुछ सरकारें हैं जो प्रजातांत्रिक नहीं है, यह लोगों का गला दबाना चाहती है, वह स्वयं तो सब कुछ करती है लेकिन दूसरों को रोकती है ताकि कहीं इनकी पोल न खुल जाए। गृह मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सही फैसला दिया है जिसका वह स्वागत करते है।