डॉक्टरों पर कार्रवाई से एसोसिएशन नाराज, हड़ताल की चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Jul 27, 2023 - 08:29 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में 5 डॉक्टरों के खिलाफ चार्जशीट की कार्रवाई से एसोसिएशन अब फ्रंट फुट पर आ गई है। हरियाणा सिविल मैडीकल सॢवसेज एसोसिएशन की ओर से डॉक्टरों को बिना किसी ठोस कारण के चार्जशीट थमाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 29 जुलाई को 4 जिलों में 3 घंटे की हड़ताल की चेतावनी दी है। इस संबंध में वीरवार को एसोसिएशन ने विभाग की ए.सी.एस. को पत्र लिखा है। एसोसिएशन ने कहा कि डॉक्टरों के साथ में किए जा रहे सौतेले व्यवहार से डॉक्टरों में निराशा व नाराजगी है। ऐसे में यदि इस तरह की कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई गई तो वह बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजेश ख्यालिया, वरिष्ठ उपप्रधान केशव शर्मा. वीरेंद्र ढांडा व मानसिंह गुर्जर ने बताया कि कुछ अधिकारियों द्वारा बेवजह और बिना ठोस कारण डॉक्टरों को निशाना बनाया जा रहा है। क्लास वन अफसरों से हो रहे दुव्र्यवहार और एकतरफा कार्रवाई से नाराज डॉक्टर जल्द ही हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मिलेंगे। ख्यालिया ने बताया कि इस बारे में विभाग की ए.सी.एस. को पत्र लिखा गया है, जिसमें 5 मैडीकल अफसरों को अंडर रूल-7 के तहत चार्जशीट थमाने को गलत बताया गया है।
एसोसिएशन ने एन.एच.एम. द्वारा गठित कमेटी की इस कार्रवाई, उसके बाद में प्रदेश मुख्यालय पर भेजी गई रिपोर्ट को भी अन्यायपूर्ण और पक्षपातपूर्ण करार दिया है। आरोप है कि संबंधित जिलों के सी.एम.ओ. को भी इस बारे में कोई जानकारी तक नहीं दी गई। ए.सी.एस. को भी इस बारे में 24 जुलाई और 25 जुलाई को मेल कर इस विषय पर चर्चा के लिए वक्त मांगा था लेकिन कोई भी रिस्पांस नहीं आने की सूरत में 29 जुलाई को 4 जिलों में करनाल, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी जिलों में 3 घंटे कामकाज बंद करने का फैसला लिया गया है, इस दौरान विरोध प्रदर्शन भी होगा। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई के विरोध में 29 जुलाई को डाक्टर काले बिल्ले लगाकर काम करेंगे।