रैनोवेट होने के बाद भी डेढ़ साल से बंद पड़ा है स्वास्थ्य विभाग का भवन

Saturday, Nov 27, 2021 - 02:24 PM (IST)

मोरनी, (अनिल):  लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच मोरनी के पुराने स्वास्थ्य केंद्र को टेकओवर करने का मामला फुटबाल बना हुआ है। आलम ऐसा कि रैनोवेशन के कार्य को पूरा हुए लगभग डेढ़ साल से अधिक का समय हो चुका है। बावजूद इसके ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा। दोनों विभागों में स्वास्थ्य केंद्र को टेकओवर करने की फाइलें अधिकारियों की टेबलों पर धूल फांक रही है।


जानकारी अुनसार इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य मिल सके इसके लिए कमरों की संख्या को बढ़ाने व अलग से महिला वार्ड तैयार करने के लिए पुराने मलेरिया प्रयाग केंद्र को रैनोवेट किया था। ग्रामीणों की लगातार मांग पर इस बजट में दो पुराने भवनों की मुरम्मत का कार्य किया गया था परंतु डेढ़ साल से अधिक समय निकलने के बाद भी इस केंद्र में स्वास्थ्य सेवाओं को शुरू नहीं किया जा सका है। जिसे लेकर लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। मामले के संदर्भ में टीम के सदस्य एवं मोरनी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. उज्ज्वलजीत सिंह ने बताया कि सिविल से जुड़े सर्टीफिकेट्स विभाग से मांगे गए थे। इस कारण टेकओवर नहीं किया गया है। जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग के जे.ई. विरेन्द्र से बता की तो कहा कि कुछ दिन पहले ही मोरनी का कार्यभार संभाला है। 
 

Vikash thakur

Advertising