स्वास्थ्य विभाग त्यौहारी मौसम में रखेगी कड़ी निगरानी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 07:56 PM (IST)

चंडीगढ़, (राय): चंडीगढ़ प्रशासन का स्वास्थ्य विभाग आने वाले त्यौहारों के मौसम में खाद्य वस्तुओं के उत्पादन पर, विशेष रूप से मिठाई, पर सख्त निगरानी रखेगा। विभाग के संबंधित अधिकारी के अनुसार मिलावटयुक्त तथा गंदगी वाले स्थानों पर खाद्य वस्तुओं का निर्माण करने वाले निर्माताओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आगामी शुक्रवार से शहर में इस संबंध में जागरूकता शिविर शुरू हो जाएंगे। 


अधिकारी ने कहा कि जागरूकता शिविरों में निर्माताओं को खाद्य सुरक्षा कानून के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जागरूकता शिविर के बाद शहर में निरीक्षण भी किया जाएगा। उनका कहना था कि विभाग की टीम खाद्य पदार्थों के नमूने ले लेंगे व उनकी जांच होगी। खाद्य अधिकारियों ने कहा कि इस बार मनीमाजरा व दारिया गांव पर विशेष नजर रहेगी। क्योंकि वहां खाद्य पदार्थों के निर्माण की बड़ी संख्या में इकाइयां है। 
संबंधित अधिकारी का कहना था कि वैसे तो वह लोग सालभर ही सतर्क रहते हैं पर त्यौहारों के मौसम में अधिक सतर्क हो जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News