एच.सी.एस. पेपर लीक मामला : पूर्व रजिस्ट्रार को नहीं मिली जमानत

Monday, Feb 19, 2018 - 07:10 PM (IST)

चंडीगढ़ (संदीप): एच.सी.एस. (ज्यूडिशियल) पेपर लीक मामले में आरोपी हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ. बलविंदर कुमार शर्मा की नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया। इससे पहले दाखिल याचिका में कहा गया था कि पुलिस ने उन्हें केस में झूठा फसाया है उनके खिलाफ किसी तरह का कोई आपराधिक सबूत नही है। 2 कैंडीडेट पेपर को लेकर बातचीत कर रहे हैं तो इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस के पास जो दस्तावेज व ऑडियो रिकार्डिंग हैं, उसमें कहीं भी वह नहीं हैं और न ही उनका नाम है। पुलिस ने सुशीला और सुमन के बीच की कॉल डिटेल या रिकार्डिंग की जो ट्रांसक्रिप्ट पेश की है, उसमें कहीं भी यह बात सामने नहीं आई है कि पेपर लीक हुआ है, या उनके पास पेपर है। वहीं दोनों की बातचीत में साफ है कि उनके पास पेपर नहीं है। ऐसे में पुलिस कैसे कह सकती है कि पेपर लीक हुआ है। क्योंकि पुलिस आज तक लीक हुआ पेपर रिकवर नहीं कर सकी है। पुलिस को खुद की जांच में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। वही जमानत याचिका का पुलिस की तरफ से विरोध किया गया।

Advertising