नौकरी ने उतरवाये कपड़े : रोडवेज के कच्चे कर्मचारियों का सरकार को अल्टीमेटम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 01:48 PM (IST)

पंचकूला (आशीष): हरियाणा रोडवेज से हटाए 36 चालक-परिचालकों ने मंगलवार को नौकरी बहाली की मांग को धरना दिया। चालक-परिचालक पिछले साल हड़ताल के दौरान रखे गए थे। सैक्टर-5 से प्रदर्शन करते हुए सी.एम. आवास की ओर कूच किया और उन्हें पुलिस ने हाऊसिंग बोर्ड चौक पर रोक लिया।

PunjabKesari

करीब डेढ़ घंटे हाऊसिंग बोर्ड चौक से पंचकूला आने वाली सड़क बंद रही। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने नौकरी बहाली की मांग को लेकर नारेबाजी की। इसी बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने उनकी बात ओ.एस.डी. भूपेश्वर दयाल और वरुण से कराई। 

PunjabKesari

उन्होंने 13 जून को मुख्यमंत्री से मिलवाने का आश्वासन दिया। उसके बाद चालक-परिचालक वापस धरना स्थल पर लौट गए। देवी लाल, अमित राजीव, आशीष, चेतन, राममेहर आदि ने बताया कि चालक-परिचालकों ने जींद के उप चुनाव, फिर करनाल के मेयर के चुनाव और अब लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ दिया। अधिकांश ने प्राइवेट नौकरी छोड़कर हड़ताल के दौरान रोडवेज को सेवाएं दीं। सरकार पहले आचार संहिता का बहाना लगाती रही। अब आचार संहिता भी खत्म हो चुकी है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News