सूचना देने वाले को मिलेंगे 10 लाख रुपये

Friday, May 27, 2016 - 06:54 PM (IST)

चण्डीगढ़ : हरियाणा सरकार ने हरियाणा रोडवज की एक बस में विस्फोट करने के जघन्य अपराध में संलिप्त अपराधियों के बारे में विश्वसनीय सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। हरियाणा रोडवज की यह बस कल सोनीपत से चण्डीगढ़ जा रही थी। 

 

हरियाणा पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि यह विस्फोट कुरूक्षेत्र के निकट हुआ और इस में कुछ यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में 26 मई, 2016 को सदर थाना, कुरूक्षेत्र में भारतीय दंड संहिता की धारा 307, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा-3 एवं 5, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान रोकथाम (पीपीडीपी) अधिनियम की धारा-4 और अवैध गतिविधियां रोकथाम अधिनियम की धारा-16 के तहत एफ.आई.आर. 256 दर्ज किया गया है।

 

साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(अपराध) श्री एस.एस.कपूर की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल(एसआईटी) गठित किया गया है। दल ने मामले की जांच पहले ही शुरू कर दी है।

Advertising