एन.सी.बी. ने अब तक दर्ज की 315 एफ.आई.आर., 454 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2023 - 07:44 PM (IST)

चंडीगढ़,(पांडेय): हरियाणा में नशे को जड़ से समाप्त करने के लिए हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार कार्य कर रही है। इसकी कमान वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ए.डी.जी.पी. ओ.पी. सिंह के पास है। नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू हो गई है। इस वर्ष पहले 9 महीने में ही नशा तस्करों के नैक्सस पर वार करते हुए प्रदेश भर में हरियाणा एन.सी.बी. की सभी इकाइयों ने नशा जब्ती व नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। वहीं आम जनता को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए हरियाणा एन.सी.बी. के अधिकारी आम जनता के बीच पहुंचेंगे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष हरियाणा एन.सी.बी. द्वारा प्रदेशभर में छापेमारी कर पहले 9 महीनों में ही तकरीबन नशा तस्करों पर गहरी मार करते हुए 315 एफ.आई.आर. दर्ज की है व 454 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में सफलता हासिल की है। आगे जानकारी देते हुए बताया कि अम्बाला जिले ने सबसे अधिक 39 एफ.आई.आर. दर्ज कर 59 तस्कर गिरफ्तार किए है, वहीं गुरुग्राम जिले ने 33 एफ.आई.आर. दर्ज कर 35 आरोपी हिरासत में लिए है। कुरुक्षेत्र ने 27, भिवानी, फरीदाबाद, हिसार, करनाल ने 26 व रोहतक ने 24 एफ.आई.आर. दर्ज की है।
वहीं अम्बाला यूनिट ने 59, कुरुक्षेत्र ने 51, हिसार ने 48, करनाल ने 47, गुरुग्राम ने 35 और फतेहाबाद और फरीदाबाद ने 34-34 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि इन छापेमारी में तकरीबन 2.5 किलो हीरोइन, 23 किलो चरस, 1370 किलो गांजा, 41 किलो अफीम, 1228 किलो ओपियम पॉपी स्ट्रॉ जब्त की है। वहीं सभी यूनिट द्वारा इस वर्ष सितम्बर माह तक 4 ग्राम कोकीन, 20 हजार गोलियां, 3964 कैप्सूल, 3365 बोतल व 119 नशे के इंजैक्शन जब्त किए है। पुलिस प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष सितम्बर माह तक वाणिज्यिक मात्रा के एनडीपीएस केस में अम्बाला ने 9, हिसार ने 9, रोहतक व सिरसा ने 5-5 एफआईआर दर्ज की है और इसी दौरान हिसार ने 24, अम्बाला ने 13, फरीदाबाद ने 12, करनाल ने 10 व रोहतक ने 8 आरोपियों को उक्त केसों में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
-एन.सी.बी. यूनिट में होगी साइबर सैल की स्थापना
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सभी इकाइयों में साइबर सैल की स्थापना की जाएगी। साइबर सैल की सहायता से नशा तस्करों के कॉल डंप, सी.सी.टी.वी. फुटेज आदि सबूत इकट्ठा किए जाएं ताकि अपराधी किसी भी तरह से बच न सके। वहीं, साइबर सैल की रिपोर्ट के आधार पर नशा तस्करों की धरपकड़ की जाएगी। आगे जानकारी देते हुए बताया हरियाणा एन.सी.बी. चीफ ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस., ने प्रति माह सभी अनुसंधान अधिकारियों को कम से कम एक -एक व्यावसायिक/मध्यम मात्रा का अभियोग दर्ज करने के निर्देश जारी किये है। वहीं, सभी अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को समय समय पर सम्मानित भी किया जाएगा ताकि उनका मनोबल बढ़े और अनुसंधान अधिकारी अच्छा काम करते रहे।
-ड्रग्स के खिलाफ जनता को करेंगे जागरूक
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जनता को अलग-अलग जनसंपर्क कार्यक्रमों के जरिए ड्रग्स के खिलाफ जागरूक किया जाएगा। इस संबंध में सभी यूनिट को दिशा-निर्देश जारी किए गए है। आमजन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर पर सूचना दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।