हजारों पेशनर्स को मिला नए साल का तोहफा
punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2016 - 09:58 AM (IST)

चंडीगढ़। नया साल शुरू होते ही सरकार ने हजारों पेंशन धारकों को बहुत बड़ा तोहफा दे दिया। दरअसल, उनकी पेंशन बढ़ा दी गई है।हरियाणा की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कविता जैन ने बताया कि नए वर्ष में पेंशन धारकों को तोहफा देते हुए एक जनवरी 2016 से पेंशन में प्रतिमाह 200 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी। अब उन्हें हर महीने पेंशन के तौर पर 1400 रुपये का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने पूर्व वायदों के मुताबिक हर साल पेंशन में 200 रुपये की बढ़ोतरी कर रही है। नए वर्ष से प्रदेश के लाखों सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को 1400 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे। प्रदेश में सरकार ने ‘‘थारी पेंशन थारे पास’’ योजना शुरू करके जहां पेंशन से भ्रष्टाचार को उखाड़ने की कामयाब कोशिश से करोड़ों रुपये की बचत की है।
मंत्री कविता जैन ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायती चुनाव प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं के हाथ पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की स्टांप लगाए जाने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि बेटियों के सामाजिक स्तर में उत्थान और प्रोत्साहन की दिशा में आगे बढ़ाया जा सके।