हरियाणा बोर्ड की परीक्षाएं 3 मार्च से, देखें शेड्यूलl

Sunday, Jan 24, 2016 - 10:19 AM (IST)

चंडीगढ़। पहली बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की देखरेख में हो रही नौंवी और 11 वीं की परीक्षा तीन मार्च से आरंभ होंगी। प्रश्र पत्र शिक्षा बोर्ड भेजेगा और परीक्षा का संचालन स्कूल अपने स्तर पर करेंगे। नौंवी कक्षा की परीक्षा 12 मार्च और 11 वीं की 26 मार्च को खत्म होगी। 

दोनों कक्षाओं की परीक्षा ढाई घंटे की होंगी। सुबह आठ बजे आरंभ होगी और साढ़े 10 खत्म होगी। कैलकुलेटर व मोबाइल फोन पर पाबंदी होगी। इन दोनों कक्षाओं के प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के 5.81 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इमसें 3.60 लाख नौंवी और 2.21 लाख 11वीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल हैं।
नौंवी कक्षा की डेटशीट :
3 मार्च को हिंदी
5 मार्च को अंग्रेजी
8 मार्च को गणित
9 मार्च को सामाजिक विज्ञान
10 मार्च को विज्ञान
11 मार्च को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/ड्राइंग, कृषि/कंप्यूटर साइंस/होम साइंस/संगीत (हिंदुस्तानी)/फिजीकल/हेल्थ एजुकेशन/एनिमल हसबैंडरी/डांस/रिटेट सिक्योरिटी/ऑटो मोबाइल्स/आईटीईएस/ पेशेंट केयर/असिस्टेंट/ ब्यूटी एंड वॉलनैस, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स, एग्रीकल्चर पैडी/फार्मिंग टूरिज्म/हॉस्पिलिटी/मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एंड एनिमेशन
12 मार्च को आईटीएस (केवल मॉडल संस्कृति स्कूल, सेक्टर 28, फरीदाबाद के लिए) का पेपर होगा
11 वीं की डेटशीट :
3 मार्च को अंग्रेजी कोर व इलेक्टिव (तीनों संकाय)
5 मार्च को होम साइंस/एंटर प्रिन्योरशिप
8 मार्च को पंजाबी/संस्कृत/उर्दू (सभी संकाय)
9 मार्च को हिंदी कोर व इलेक्टिव
10 मार्च को मिलिट्री साइंस/एग्रीकल्चर/डांस (ऑल ऑप्शन)
11 मार्च को फिजिक्स/इकनॉमिक्स
12 मार्च को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
14 को ज्योग्राफी
15 मार्च को गणित (सभी संकाय)
16 मार्च को फाइन आर्ट (ऑल ऑप्शन)/ बॉयोटेक्नोलॉजी
17 मार्च को राजनीति शास्त्र/ अकाउंटेंसी
18 मार्च को सोशलॉजी, 
19 मार्च को इतिहास/कैमेस्ट्री
21 को म्यूजिक हिंदुस्तानी/कंप्यूटर साइंस
22 मार्च को रिटेल/सिक्योरिटी/ऑटो मोबाइल/आईटीईएस/ऑफिस सेक्रेटरीशिप एंड स्टेनोग्राफी (हिंदी व अंग्रेजी), पेशेंट केयर असिस्टेंट/ब्यूटी एंड वॉलनैस/फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स
25 मार्च को फिजिक्ल एजुकेशन/बॉयोलाजी/बिजनेस स्टडीज 
26 मार्च को साइकोलॉजी/फिलॉस्फी की परीक्षा होगी
Advertising