एक-दो दिन में BJP से दे दूंगा इस्तीफा : धवन

Friday, Nov 09, 2018 - 11:36 AM (IST)

चंडीगढ़(राजिंद्र) : पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हरमोहन धवन का आम आदमी पार्टी (आप) से लोकसभा चुनाव लडऩा लगभग तय हो गया है। आप नेताओं के अनुसार अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह 18 नवम्बर को शहर में कार्यक्रम करके हरमोहन धवन की पार्टी में ज्वाइनिंग करवाएंगे। इस दौरान दिल्ली से पार्टी का कोई बड़ा नेता भी मौजूद रह सकता है।

जानकारी के अनुसार आप हाईकमान ने धवन को निर्देश दे दिए हैं कि वह चंडीगढ़ में पार्टी से अगला लोकसभा चुनाव लडऩे की तैयारियों में जुट जाएं। साथ ही स्थानीय नेतृत्व को भी उनको जल्द पार्टी ज्वाइनिंग करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं, ताकि अगले चुनाव के लिए पार्टी की अभी से स्थिति और मजबूत की जा सकें। 

इस संबंध में आप के चंडीगढ़ प्रवक्ता योगेश सोनी ने बताया कि हाईकमान के तहत वह धवन को इस महीने पार्टी ज्वाइन करवाने की योजना बना रहे हैं। इसे लेकर लगभग सब कुछ फाइनल हो गया है। वह प्रयास कर रहे हैं कि उनकी ज्वाइनिंग के दौरान दिल्ली से आप का कोई बड़ा नेता भी मौजूद रहे। इसके लिए बातचीत चल रही है। इसके अलावा इस दौरान पंजाब से आप के सांसद भगवंत मान को भी बुला रहे हैं।

एक-दो दिन में बी.जे.पी. से दे दूंगा इस्तीफा : धवन
पूर्व केंद्रीय मंत्री हरमोहन धवन ने कहा कि वह बी.जे.पी. नैशनल एग्जीक्यूटिव के सदस्य हैं और एक दो दिन में वह पार्टी से अपना इस्तीफा दे देंगे, क्योंकि इसी माह उन्होंने आम आदमी पार्टी में ज्वाइनिंग करनी है। इसके लिए हाईकमान की ओर से उन्हें चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए भी बोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में समर्थकों के साथ भी मीटिंग में उन्हें साथ मिला है, इसलिए उन्होंने आप में जाने का फैसला लिया है।

पदयात्रा में शामिल होंगे दिल्ली से नेता :
धवन के ज्वाइनिंग के बाद शहर भर में पार्टी द्वारा एक सप्ताह तक हर रोज पदयात्रा निकाली जाएगी, जिसमें दिल्ली से रोजाना पार्टी का एक सीनियर नेता और मंत्री हिस्सा लेगा। इन पदयात्रा के जरिए पार्टी लोगों को अपने साथ जोडऩा शुरू करेगी। 

साथ ही धवन भी अपना प्रचार प्रसार तेज कर देंगे, क्योंकि पिछले काफी से बी.जे.पी. में उपेक्षा के चलते धवन राजनीति में कुछ समय से दूर रहे हैं, इसलिए अब उन्हें दोबारा से पूरी तैयारी करनी होगी। हाल ही में धवन ने दिल्ली आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ही उनके पार्टी में शामिल होने की चर्चा तेज हो गई थी। यहां तक कि धवन और केजरीवाल की पार्टी की सोशल नैटवर्किंग साइट पर भी तस्वीरें शेयर की गई थी।  

2014 में ये थे परिणाम :
धवन के आप आदमी पार्टी ज्वाइन करने की खबर ने शहर में कांग्रेस और बी.जे.पी. दोनों पार्टी के नेताओं की नींद उड़ा दी है, क्योंकि पिछली बार आप उम्मीदवार ने एक लाख से ऊपर वोट लिए थे। धवन का शहर में अपना वोट बैंक भी है, इसलिए इस बार लोकसभा चुनाव और रोचक हो सकता है। वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार अपना उम्मीदवार उतारा था। 

यहां से आप की तरफ से बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग को टिकट मिली थी, जिन्होंने 1,08,679 वोट हासिल किए थे। चुनाव में बी.जे.पी. से किरण खेर ने जीत हासिल की थी, जिन्हें 1,91,362 वोट पड़े थे, जबकि कांग्रेस से चुनाव लड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल को 1,21,720 पड़े थे।

Priyanka rana

Advertising