हरिद्वार व गोरखपुर स्पैशल ट्रेन होंगी बंद

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2016 - 09:05 AM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन यादव): यात्रियों के कम रुझान के चलते हरिद्वार स्पैशल व गोरखपुर स्पैशल ट्रेन को रेलवे विभाग बंद करने पर विचार कर रहा है। समर सीजन के बाद दोनों ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा। दोनों ट्रेनों में यात्रियों की कम संख्या से रेलवे विभाग को हर माह लाखों रुपए का नुक्सान हो रहा है।

 

जिसको लेकर उच्चाधिकारियों ने रिपोर्ट बनाकर रेलवे विभाग को भेज दी है। अधिकारियों का कहना है कि जब रेलवे को फायदा नहीं होगा तो अधिक ट्रेन क्यों चलाएगा? हरिद्वार स्पैशल ट्रेन हर रविवार को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलती है। 

 

 रेलवे स्टेशन पर आने वाले हर कनैक्शन पर पहले 30 मिनट यह सुविधा उपलब्ध रहेगी जबकि इसके बाद इसके लिए बाद उपभोक्ता को मामूली दरों पर यह सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 

 

ट्रेनों में 40 प्रतिशत भी नहीं मिलते यात्री

रेलवे जब भी कोई स्पैशल ट्रेन चलाता है तो उसके बारे में यात्रियों की राय ली जाती है। चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 04423-24 हरिद्वार स्पैशल ट्रेन में यात्रियों को लेकर जो सर्वे किया गया वह चौंकाने वाला था। 

 

सर्वे रिपोर्ट में यह पता चला कि इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या सिर्फ 25 प्रतिशत है और कई स्टेशनों पर प्रतिशतता और भी कम हो जाती है। ऐसे में रेलवे को इस ट्रेन के चलाने से कोई फायदा नहीं हो रहा है। रेलवे स्टेशन से दूसरी स्पैशल ट्रेन गाड़ी संख्या 04924 गोरखपुर स्पैशल ट्रेन में भी यात्री दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। 

 

सर्वे में इस ट्रेन में यात्रियों के आने व जाने का प्रतिशत सिर्फ 40 प्रतिशत है। जिसके कारण रेलवे अब इस ट्रेन को ना चलाने पर विचार कर रहा है। यह ट्रेन रेलवे स्टेशन से वीरवार को रात 11.15 बजे रवाना होती है और अगले दिन शाम 5 बजे गोरखपुर पहुंचती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News