एस.टी.एफ. ने 5 क्विंटल से अधिक गांजा किया बरामद

Thursday, Mar 31, 2022 - 01:12 AM (IST)

चंडीगढ़,(अर्चना सेठी): हरियाणा को नशामुक्त करने के अभियान को जारी रखते हुए पुलिस की स्पैशल टास्क फोर्स (एस.टी.एफ.) द्वारा सोनीपत जिले में एक कैंटर से 5 किं्वटल 35 किलोग्राम गांजा जब्त कर नशा तस्करी के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एस.टी.एफ. गुरुग्राम की एक टीम अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में राई की सीमा में मौजूद थी।

 

सूत्रों से पता चला कि मादक पदार्थ तस्कर हरियाणा नंबर के कैंटर नंबर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ भरकर आने वाले हैं। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक कैंटर को रोककर 2 लोगों को काबू किया। वाहन की तलाशी लेने पर 5 किं्वटल और 35 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पानीपत जिले के चुलकाना निवासी बालकिशन उर्फ बाला और रामफल के रूप में हुई। शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी पंजाब में सप्लाई के लिए बिहार से नशे की यह खेप ला रहे थे। दोनों आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
 

Ajay Chandigarh

Advertising