ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल को झटका, स्कूल की मान्यता हो सकती है रद्द
punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2017 - 09:50 AM (IST)

चंडीगढ़(आशीष) : ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल सैक्टर-20 में स्कूल की लापरवाही के कारण 12वीं कक्षा के 15 विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए। इस मामले में शिक्षा विभाग की टीम डिप्टी डायरैक्टर एजुकेशन ऑफिसर सुखलीन सेखों की अध्यक्षता में जांच करने स्कूल पहुंची। टीम ने स्कूल के रिकार्ड को जब्त कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश शिक्षा विभाग सी.बी.एस.ई. को कर सकता है। शुक्रवार को टीम ने स्कूल में बच्चों के अटैंडैंस रजिस्टर के अलावा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। टीम ने रिपोर्ट तैयार कर डी.एस.ई. को सौंप दी है। अब डी.एस.ई. जल्द ही कारवाई के आदेश दे सकते हैं। स्कूल की मान्यता अभी 2018 तक है।
रजिस्टर्ड दिखाने में करते रहे देरी :
टीम ने जब स्कूल पहुंचकर स्कूल प्रबंधन को रजिस्टर्ड दिखाने को कहा तो स्कूल प्रबंधक रजिस्टर्ड दिखाने में देरी करते रहे। वहीं कई रजिस्टर्ड तो टीम के समक्ष ही तैयार किए गए। स्कूल में इस समय करीब 700 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग इस पहलू पर भी जांच कर रहा है कि शिक्षकों को सैलरी सही मिल भी रही है या नहीं।