PU में गुरदास मान ने दी परफॉर्मैंस, स्टूडैंट्स बोले-जेहड़े पंजाब दा खाईंदा, ओसदा बुरा नीं मंगी दा

punjabkesari.in Sunday, Mar 08, 2020 - 09:07 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ ग्राऊंड में शनिवार को एन.एस.यू.आई. की ओर से पैगाम 2020 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का थीम से नो टू ड्रग्स था। इसमें जाने-माने पंजाबी गायक गुरदास मान परफॉर्मेंस देने पहुंचे। सत्थ एसोसिएशन ने इसका विरोध किया।

PunjabKesari

कार्यक्रम में स्टूडैंट्स ने खूब हंगामा किया। हंगामा करने वाले 5-6 स्टूडैंट्स को सैक्टर-11 थाना पुलिस पकड़कर ले गई। विधायक कुलदीप नागरा भी इस दौरान मौजूद थे। वहीं गुरदास मान ने छल्ला और दिल होणा चाहिंदा जवान जैसे गाने गाए।

PunjabKesari

एसोसिएशन से जुड़े स्टूडैंट्स ने जेहड़े पंजाब दा खाईंदा, ओसदा बुरा नीं मंगी दा... जैसे शब्दों से उनका विरोध किया। छात्रों का आरोप है कि गुरदास मान ने विदेश में पंजाब के बारे में गलत कहा है। सत्थ नाम के इस छात्र संगठन ने डी.एस.डब्ल्यू. प्रो. इम्नुअल नाहर को इस संबंध में एक ज्ञापन देकर मांग की थी कि गुरदास मान के कन्सर्ट को मिली परमिशन को रद्द किया जाए।

PunjabKesari

इन छात्रों का आरोप है कि गुरदास मान ने पंजाबी भाषा और पंजाबियों का अपमान किया है और वे आर.एस.एस. के एजैंडे के तहत एक देश एक भाषा का समर्थन कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News