गुप्ता बिल्डर्स ने मर्सिडीज के लिए 7 लाख 6 हजार में खरीदा 0001

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 08:13 AM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंद्र) : रजिस्ट्रेशन एंड लाइसैंसिंग अथॉरिटी (आर.एल.ए.) की फैंसी नंबरों की नई सीरीज सी.एच.-01-बी.यू. की ई-ऑक्शन प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई है। ऑक्शन में 0001 नंबर सबसे महंगा बिका, जिसे गुप्ता बिल्डिर्स एंड प्रोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ने सात लाख छह हजार रुपए की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया। उन्होंने अपनी मर्सिडीज कार के लिए ये नंबर खरीदा है, जिसका रिजर्व प्राइज 50 हजार रुपए था। विभाग के 0001 से 9999 तक फैंसी नंबरों के लिए रजिस्ट्रेशन 4 से 10 अक्तूबर तक हुए और लोगों ने 11 से 13 अक्तूबर तक अपने पसंदीदा नंबर के लिए ई-ऑक्शन की बोली लगाई। 

0003 तीन लाख सत्तर हजार में बिका
13 अक्तूूबर को शाम 5 बजे तक फाइनल बोली लगी। वहीं दूसरी सबसे अधिक बोली 0003 पर लगी। इसे डी.एम.एस. बिल्डकॉन ने तीन लाख सत्तर हजार में खरीदा। तीसरे नंबर 0009 को सिद्धांता लाइफ साइंसेस प्राइवेट लिमिटेड ने तीन लाख 55 हजार में खरीदा। इस ऑक्शन में 240 के करीब लोगों ने भाग लिया। विभाग को इससे 76.90 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं 0005 नंबर को रैफल्स एजुसिटी ने तीन लाख 51 हजार रुपए की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया। 0007 नंबर तीन लाख 11 हजार में बिका, जबकि 0002 नंबर दो लाख 93 हजार में नीलाम हुआ। 

0008 दो लाख दो हजार में बिका

0004 नंबर दो लाख 81 हजार में नीलाम हुआ और 0008 नंबर दो लाख दो हजार में नीलाम हुआ। इन नंबरों के लिए रिजर्व प्राइज 30 हजार रुपए तय किया हुआ था। इसके अतिरिक्त 1111 नंबर 20 हजार रुपए रिजर्व प्राइज की जगह 1,56,000 में नीलाम हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bhavita joshi

Recommended News

Related News