PU में गुलदाऊदी शो : सोलन और कोलकाता के फूलों से महका कैंपस

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2019 - 10:05 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : पी.यू. में आर.सी. पॉल गार्डन में मंगलवार से 12वें गुलदाऊदी शो की शुरुआत हुई। इसका शुभारंभ वी.सी. प्रो. राजकुमार ने किया। डी.यू.आई. प्रो. शंकर झा और रजिस्ट्रार प्रो. कर्मजीत खासतौर से उपस्थित थे। शो में कुल 150 तरह की वैरायटी हैं, जबकि 4200 गुलदाऊदी पौधे रखे गए। 

PunjabKesari

शो में सोनाली, सपना, मुश्तैक, प्रवीन, महात्मा, डोरीज, फ्रैशमैन, अलफर्ड आदि वैरायटियों को डिस्पले किया गया। इसके अलावा कुछ नए गुलदाऊदी की वैरायटी कलकत्ता और सोलन आदि से मंगवाई गई हैं। इनमें सपना, मुस्टैक, प्रवीन, महात्मा, जॉरीज, फ्रैशमैन और अल्फर्ड आदि शामिल हैं। 

PunjabKesari

डॉ. गुरमीत सिंह, प्रो. तीर्थातंकर भट्टाचार्य, प्रो. रवनीत कौर, हनी ठाकुर, प्रवक्ता रेनुका बी सालवान की ओर से भी गुलदाऊदी को डिस्पले किया गया। स्टूडैंट्स व लोगों ने गुलदाऊदी शो ने खूब फोटोग्राफी की और सैल्फी ली। 

PunjabKesari

इस मौके पर पूर्व वी.सी. आर.सी. सोबती, प्रो. नवदीप गोयल, प्रो. हर्ष नैय्यर, डीन रिसर्च आर.के. सिंगला, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. परविंद्र सिंह, एफ.डी.ओ. विक्रम नैय्यर, आर्कीटैक्ट हरप्रीत सिंह, एक्स.ई.एन. आर.के. राय, चीफ ऑफ सिक्योरिटी ऑफिसर प्रो. अश्विनी कौल, केशव मल्होत्रा, डॉ. एम.सी. सिद्धू,  प्रो. ए.एस आहलुवालिया खासतौर से उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News