कल से फूलों से महकेगी पंजाब यूनिवर्सिटी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2017 - 01:56 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस): पंजाब यूनिवर्सिटी में 14 से 17 दिसम्बर तक 3 दिवसीय 10वां गुलदाऊदी शो पी.यू. के बागवानी विभाग की ओर से प्रोफैसर आर.सी. पॉल रोज गार्डन में किया जाएगा। हॉर्टीकल्चर विभाग के डिविजनल इंजीनियर अनिल ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शनी स्थल को दिव्यांगों के अनुकूल बनाया गया है। इस साल प्रदर्शनी में पौधों की 15 नई किस्में शामिल की गई हैं और यहां कुल  4500 पौधे प्रदर्शित किए जाएंगे।

पी.यू. में होने वाले गुलदाऊदी शो की खास बात यह है कि इन पौधों पर फूलों का जीवन सिर्फ 15 से 20 दिन का ही होता है। शो के बाद इनके पौधों को खास तरह से सहेज कर रखा जाता है। इन्हें सारा साल पानी दिया जाता है ताकि इन्हें अगली बार के शो के लिए फिर से तैयार किया जा सके। पी.यू. के माली इन फूलों के लिए मेहनत करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News