एग्जामिनेशन सैंटरों के लिए गाइडलाइन जारी

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 12:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि ):पंजाब यूनिवर्सिटी (पी.यू) के टीचिंग विभागों बपी.यू से संबंधित कालेज जुलाई माह में सभी के सिमैस्टर परीक्षाएं ली जाएंगी। इन परीक्षाओं के लिए पी.यू. ने गाइडलाइन जारी कर इसकी सर्कुलर सभी कालेजों व पी.यू. के सभी टीचिंग विभागों में भेज दी । कोविड-19 के कारण तय गाइडलाइन के तहत सँंटरों पर विभिन्‍न गाइडलाइन के तहत स्टूडैंट की परीक्षाएं ली जाएगी।

 

ये जारी की गई गाइडलाइन
-विभिन्न सैंटरों पर उमीवारों की संख्या प्रति सैशन में 150 होग
-एग्जामिनेशन का समय सैंटरों पर 2 घंटे का रहेगा।
-15 स्टूडैंट पर एक सुपरिंटैंडैंट ड्यूटी पर रहेगा।
-स्टूडैंट,टीचर व स्टाफ के लिए फेस मास्क ,ग्लोबस ,पहनना जरूरी होगा।
-एग्जामिनेशन स्टाफ व उमीदवारों के लिए अपना पानी डिस्पोजेबल ग्लास के साथ लाना जरूरी होगा।
-एग्जामिनेशन हाल में स्टूडैंट के बैठने की कैपेसिटी हाल की एक तिहाई होगी।
-प्रत्येक स्टूडैंट के बीच 4 से 6 फीट का डिस्टैंस होना जरूरी है।
-सभी स्टूडैंट की थर्मल स्क्रीनिंग होनी जरूरी है।
-एग्जामिनेशन हॉल, कंट्रोल रूम ,फर्नीचर की सैनीटाइजेशन होनी भी जरूरी है।
-सभी जगह पूरे लाइट और वैंटीलेशन का होना जरूरी है।
-किसी भी स्टॉफ या स्टूडैंट में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे भी एग्जामिनेशन सैंटर के अंदर नहीं आने दिया जाएगा।
-आरोग्य सेतू एप सभी स्टाफ मैंबर की ओर से डाऊनलोड की जानी चाहिए।
-65 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र, प्रैग्नैंट महिला, और फिजीकली
-चैलेंज महिलाओं की ड्यूटी एग्जामिनेशन हाल में नहीं लगाई जाएगी।
-मैडीकल एमरजैंसी, मैडीकल एमरजैंसी असिस्टैंट आस-पासमौजूद होंगे। 


 

एस.एफ.आई. ने एग्जाम लेने का किया विरोध
एस.एफ.आई. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पी.यू. कोविड- 19 की आपदा का आकलन करने में असफल रही है। पी.यू . के जिन हास्टलों में स्टूडैंट घर की तरह रहते थे वहां पर कोरोना के मरीजों को रखा गया है। स्टूडेंट्स के घरों को क्वारंटाइन  सैंटर बना दिए गए है। एस.एफ.आई. के अध्यक्ष अभिलाष राजखोवा, चेयरमैन ढोट व एस.एफ.आई. नेता प्रभप्रीत सिंह ने कहा कि जब पूरे देश जा में लॉकडाऊन है तो पी.यू. प्रबंधन स्टूडैंट की परीक्षा लेने जा रही है। एग्जामिनेशन में न तो स्टूडैंट , स्टाफ व शिक्षक एक दूसरे के संपर्क में आएंगे। इसलिए एस.एफ.आई. की ओर से स्टूडैंट से एग्जाम रैफरैंडम करवाया जाएगा।

 

रैड जोन वाले स्टूडैंट नहीं दे पाएंगे परीक्षा
ध्यान रहे कि विभिन्न विभाग के स्टूडैंट ने भी फैकेल्टी मैंबर को फाइनल इयर के एग्जाम न लेने का आग्रह किया और फाइनल इयर के मार्क्स  पिछली परीक्षाओं के आधार पर या ऑनलाइन परीक्षा और पै्रजैंटेशन लेने के लिए मांग की। साथ ही कहा गया है कि रैड जोन और कंटेनमैंट जोन से किसी भी उमीदवार को एग्जामिनेशन सैंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। 



सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News