चंडीगढ़ के जी.एस.टी. कलैक्शन में आई 14 प्रतिशत की कमी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 11:01 PM (IST)

चंडीगढ़, (विजय गौड़) : कोविड-19 की वजह से इस साल चंडीगढ़ को गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जी.एस.टी.) वसूलने के क्षेत्र में काफी घाटा हुआ है। मिनिस्ट्री ऑफ फाइनैंस की ओर से नवम्बर माह की रिपोर्ट जारी की गई है।

 

जिसमें पिछले साल की तुलना में इस साल 14 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले साल नवम्बर में जी.एस.टी. से चंडीगढ़ ने 165 करोड़ रुपए का रैवेन्यू हासिल किया था। जबकि इस साल नवम्बर के महीने में यह कलैक्शन केवल 141 करोड़ ही हो पाई। इस तुलना में पड़ौसी राज्य चंडीगढ़ की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं। पंजाब का रैवेन्यू जहां 2 प्रतिशत अधिक है। वहीं, हरियाणा को कोविड-19 की वजह से कोई घाटा नहीं उठाना पड़ा। जबकि हिमाचल प्रदेश को नवम्बर के महीने में पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक जी.एस.टी. हासिल हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ashwani

Recommended News

Related News