ग्रुप सेक्स भी करता था जुल्फिकार : पीड़ित
punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2016 - 07:24 PM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): थियेटर एज नामक एन.जी.ओ. के डायरैक्टर जुल्फिकार खान के खिलाफ कुकर्म मामले में पांच पीड़ितों में से एक पीड़ित ने कोर्ट में स्टेटमेंट दी कि जुल्फिकार ग्रुप सेक्स भी किया करता था। उसने कोर्ट को बताया कि जुल्फिकार हर बच्चे से अलग से कुकर्म करने के अलावा कई बार ग्रुप सैक्स भी करता था। यह पीड़ित अब शहर के एक कॉलेज से बी.ए. कर रहा है। वहीं जुल्फिकार के वकील ए.एस. सुखीजा के मुताबिक इस पीड़ित ने कोर्ट में अब नई थ्यौरी रख दी है।
इससे पहले यह आरोप लगाया गया था कि जुल्फिकार नशे में कुछ पिला के अलग-अलग कुकर्म करता था। हालांकि उसने कोर्ट में क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान अपने स्टैंड को कायम रखते हुए कहा कि जुल्फिकार उसके साथ वर्ष 2007-2008 से कु कर्म कर रहा था। तब वह 12वीं में पढ़ता था। तब उसने जुल्फिकार की पीड़ितों के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींची थी। अब यह तस्वीरें केस प्रापर्टी का हिस्सा हैं। मामले में अन्य पीड़ितों के बयान अगलीउ सुनवाई पर दर्ज किए जाएगें। जुल्फिकार को पिछले वर्ष 11 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
उसके एक पूर्व स्टूडेंट कंवरपाल की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद पुलिस चालान के आधार पर कोर्ट ने जुल्फिकार के खिलाफ कुकर्म, धमकाने, अश्लील साहित्य युवाओं को दिखाने की आपराधिक धाराओं समेत पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत आरोप तय किए थे। इससे पहले एक पीड़ित कोर्ट में मुकर चुका है। उसने कहा कि जुल्फिकार ने उसके साथ कभी कुकर्म नहीं किया और वह कथित आपत्तिजनक तस्वीर में मौजूद नहीं था।