फीकी-फीकी जाएगी पीयू की दिवाली, अब दिवाली के बाद ही मिलेगी ग्रांट

Sunday, Nov 08, 2015 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी को मिलने वाली ग्रांट की उम्मींद फिर से टूट गयी है। 50 लाख रुपए की ग्रांट अब दिवाली के बाद ही मिलने की उम्मीद है। बता दें कि  पीयू को इस हफ्ते 50 लाख रुपये की ग्रांट आने वाली थी। मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डवलपमेंट से मिले इशारे के अनुसार ग्रांट अब 13 नवंबर के बाद ही आने की संभावना है। 

 
क्यों रुकी ग्रांट
याद रहे एमएचआरडी ने पिछले बजट का 18 करोड़ इसलिए रोका था कि पीयू ने अपनी इनकम छिपायी है और घाटा ज्यादा दिखाकर केंद्र से फालतू पैसा ले लिया है। केंद्र फिलहाल 90 फीसदी ग्रांट देता है जबकि 10 प्रतिशत हिस्सा पीयू को अपने आंतरिक स्रोतों से जुटाना होता है जबकि कुछ तय राशि पंजाब सरकार से मिलती है। दो सप्ताह से ज्यादा का टाइम बीतने के बाद भी ग्रांट नहीं पहुंची है। पीयू ने अप्रैल से लेकर अब तक सैलरी देने के लिए लोन लिया है। ग्रांट की भरपाई के लिए पेंशन कॉरपस फंड और ईपीएफ सहित कुल देनदारी करीब 100 करोड़ की हो चुकी है। 
Advertising