नई दिल्ली के टॉकटोरा स्टेडियम में आयोजित हुआ Diadem Mrs. India Legacy 2024 का भव्य समापन

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 08:29 AM (IST)

चंडीगढ़। नई दिल्ली, 12 नवंबर 2024 को अमीषा चौधरी द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित दीएडम मिसेज इंडिया लेगेसी 2024 का भव्य समापन नई दिल्ली के टॉकटोरा स्टेडियम में हुआ, जिसमें गरिमा और सशक्तिकरण का जश्न मनाया गया। इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम में भारत की सबसे सफल महिलाओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपने कौशल, दृष्टिकोण और एक उज्ज्वल भविष्य बनाने के प्रति अपने समर्पण का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सिग्नेचर ग्लोबल के श्री प्रदीप अग्रवाल और लाड़ली फाउंडेशन के श्री देवेंद्र गुप्ता जैसी प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एक प्रतिष्ठित जूरी, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति साधवानी, सुपर मॉडल लक्ष्मी राणा और पेजेंट कोच सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट डॉ. रीटा गंगवानी शामिल थीं, ने प्रतियोगियों का मूल्यांकन करते हुए इस आयोजन को और भी गौरवमयी बनाया।

मिसेज इंडिया लेगेसी 2024 का प्रतिष्ठित खिताब प्रिय कैथ को प्रदान किया गया, जिन्होंने जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपविजेता के रूप में प्रेरणा कुमारी, पल्लवी रावत, यामिनी चौधरी, मधु दास को चुना गया, जबकि "ब्यूटी विद पर्पस" का खिताब डॉ. भाविका मक्कड़ ने जीता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News