ग्रैजुएट कांस्टीयुएंसी के चुनावों की वोटों की गिनती में सिमरजीत सिंह ढिल्लों 2902  वोटो से जीते

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 07:30 PM (IST)

चंडीगढ़, (रश्मि हंस) पंजाब युनिवर्सिटी(पी.यू.)में चल रहीं ग्रैजुएट कांस्टीयुएंसी के चुनावों की वोटों की गिनती में सिमरजीत सिंह ढिल्लों  2902  वोटो से जीत चुके है।  जबकि इससे पहले संदीप कुमार  3667(हाईएस्ट वोट),मुकेश कुमार अरोड़ा 2859 और डीपीएस रंधावा 2386 वोटों से चुनाव जीत चुके है।  सिमरनजीत सिंह ढिल्लों अब 2902 वोटों के साथ देश भर में  दूसरे पायदान पर आ गए है।  इससे पहले सीनेटर मुकेश अरोड़ा  दूसरे स्थान पर थे।

 

सिमरनजीत सिंह ढिल्लों ने  पहली बार सीनेट के चुनाव लड़े है। वह सत्र 2008  से 2010 तक  पुसू प्रैजीडेंट रहे  है। बाद में सत्र 2015 में उन्होने शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन कर ली थी। इस समय भी सिमरनजीत सिंह ढिल्लों सोई में  नैश्नल जॅनरल सैकटरी के पद पर है साथ ही यूथ वैलफेयर बोर्ड के  डायरेक्टर है। अब तक  वोटो की गिनती में  कुल 22 उम्मीदवार  एलीमिनेटिड हो चुके है। कुल 15 सीटों के लिए  43 में से अब कुल 21 उम्मीदवार है। इनमें से चार उम्मीदवार जीत चुके है यानि अब 11 सीटों के लिए सिर्फ 17 उममीदवार  में कांटे की टक्कर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rashmi Hans

Recommended News

Related News