नौंवी कक्षा में अब नहीं मिलेंगे ग्रेस मार्क्स

Thursday, Jul 19, 2018 - 09:02 AM (IST)

चंडीगढ़(रश्मि) : शिक्षा विभाग ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए नौंवी कक्षा में छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने अब बंद कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब ग्रेस मार्क्स देने की बजाय छात्रों का दोबारा टैस्ट लिया जाएगा, जो कि मई में होगा। यह टैस्ट स्कूलों को अपने स्तर पर ही लेना होगा। 

बता दें कि छात्र केवल दो विषयों के लिए ही दोबारा टैस्ट दे सकता है। अगर छात्र उन विषयों में पास हो जाता है तो ही वह दसवीं कक्षा में बैठ सकेगा। विभाग का अनुमान है कि इस बदलाव के सकारात्मक प्रभाव भविष्य में देखने को मिलेंगे।

ग्रेस मार्क्स 10वीं के खराब परिणाम का कारण :
अभी तक नौंवी कक्षा में जो छात्र फेल हो जाते थे विभाग उन्हें ग्रेस मार्क्स दे देकर पास करता आया है। इस वर्ष भी शिक्षा विभाग द्वारा जिन छात्रों को नौंवी से प्रमोट किया है, उन्हें भी 20-20 ग्रेस मार्क्स की मदद से पास किया गया है। इतना ही नहीं इस बार दसवीं का परिणाम खराब आने का सबसे बड़ा कारण भी ग्रेस माक्र्स ही माने जा रहे हैं।

Punjab Kesari

Advertising