सरकारी कर्मचारी अपने ऑफिस में खुद करेंगे साफ-सफाई

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2017 - 05:47 PM (IST)

चंडीगढ़: स्वच्छ भारत मिशन के तहत भारत को स्वच्छ बनाने की कवायत अब सरकारी कार्यलयों में भी शुरू हो गई है। जी हां आपको बता दें कि सरकारी कर्मचारी अब अपने कार्यलयों में सफाई खुद करेंगे। हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों को अब अपने ऑफिस में साफ-सफाई रखनी होगी। इसके लिए महीने के हर दूसरे शनिवार को सामुदायिक स्वच्छता दिवस मनाया जाएगा और इस दौरान कर्मचारियों को कम से कम एक घंटा अपने कार्यलय में ही सफाई करनी होगी। 

यह फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा राज्य स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में अध्यक्षता करते हुए लिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को एक जन अभियान बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के जन प्रतिनिधियों व समाज के अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों को जोडऩा होगा। उन्होंने कहा कि मार्च तक राज्य के सभी जिलों के ग्रामीण इलाकों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लक्ष्य की ओर तेजी से काम हो रहा है तथा दिए गए समय के भीतर 18 से 19 जिलों के गांव शौच मुक्त घोषित हो जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News