किसान आंदोलन में घटनाओं पर सरकार करेगी सख्त कार्रवाई : विज

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 07:52 PM (IST)

चंडीगढ़, (पांडेय): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अब किसान आंदोलन किसान नेताओं के हाथ से निकल गया है। विज ने कहा कि अगर कोई आंदोलन होता है तो उसे संभालने की जिम्मेदारी उस आंदोलन के नेताओं की होती है, लेकिन यहां हो रही घटनाओं से ऐसा लग रहा है कि अब किसान नेताओं के हाथ से आंदोलन निकल गया। वहीं विज ने बताया कि ऐसी जितनी भी घटनाएं हो रही हैं सरकार ऐसे मामलों पर निरंतर कार्रवाई भी कर रही है। बता दें कि किसान आंदोलन की आड़ में अब आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में इन मामलों को लेकर अब सरकार भी गंभीर होती नजर आ रही है। 


‘सुर्जेवाला की बीमारी का नहीं हो सकता इलाज’
महामारी, महंगाई और मोदी सरकार को देश के लिए हानिकारक बता रहे कांग्रेस नेता रणदीप सुर्जेवाला आज एक बार फिर विज के निशाने पर आ गए। विज ने सुर्जेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुर्जेवाला को न जाने कौन सी बीमारी है और उनका इलाज भी नहीं हो सकता। विज ने बताया कि देश में पी.एम. ने हालातों को बखूबी संभाला है और आज अन्य देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में है।


‘एस.वाई.एल. का बातचीत से हल निकलता है तो अच्छी बात’ 
एस.वाई.एल. के पानी का मामला अब एक बार फिर केंद्र के दरबार में जा पहुंचा है। अब केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने पंजाब के सी.एम. से एक बार फिर मध्यस्थता करने की पहल की है, लेकिन एस.वाई.एल. को लेकर पहले दिन से अडिय़ल रवैया दिखा रहा पंजाब क्या इस बार बातचीत से मानेगा। इस सवाल के जवाब में विज ने कहा कि बातचीत पहले भी कई बार हो चुकी है और अब केंद्र ने एक बार फिर प्रयास किया है तो अगर बातचीत से मसला हल होता है तो बहुत अच्छी बात है। 


‘विज ने मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर लगाया विराम’ 
हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं पर विज ने विराम लगा दिया। विज ने कहा कि ऐसी चर्चाएं न तो उन्होंने सुनी हैं और न ही ऐसी चर्चाएं कहीं हैं। दरअसल, दिल्ली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की केंद्र के कई बड़े नेताओं की मुलाकात के बाद से सोशल मीडिया पर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर 22 जून को मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही जा रही है इस पर विज ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Vikash thakur

Recommended News

Related News