अब कैलाश मानसरोवर यात्रा पर सरकार देगी सब्सिडी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2016 - 11:32 AM (IST)

पंचकूला। अब कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले हरियाणा के यात्रियों मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति 50 हजार रुपये सब्सिडी देने की घोषणा की है। श्री शिव कैलाश मानसरोव निष्काम सेवा समिति पंचकूला ने मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा के यात्रियों के लिए दी गई इस सुविधा पर खुशी जताई है। 27 दिन की इस यात्रा पर करीब डेढ़ लाख रुपये का खर्च आता है। जानकारी के मुताबिक 50 से ज्यादा यात्री होने पर 25 लाख रुपये की राशि हरेक यात्री में सामान रूप से वितरित की जाएगी। 

कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से सितंबर तक आयोजित की जाएगी। यह राशि उन यात्रियों को ही प्रदान की जाएगी जो कि मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर द्वारा करवाई जाने वाली यात्रा में शामिल होंगे। कैलाश मानसरोवर यात्रा में कुल 18 बैच जाते हैं।।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News