अब अध्यापकों को पैंट-शर्ट में आना होगा स्कूल : ओ.पी. सोनी

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 12:19 PM (IST)

मोहाली : पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को अब पैंट-शर्ट में स्कूल जाना होगा। अगर शिक्षक स्कूल में कुर्ता-पायजामा या कैजुअल कपड़े पहनकर आते हैं तो उनके खिलाफ शिक्षा विभाग सख्त कार्रवाई करेगा। शिक्षा मंत्री ओपी सोनी ने कहा कि शिक्षक नई पीढ़ी के लिए रोल मॉडल हैं, इसलिए वे पैंट-शर्ट में स्कूल जाएं न कि कुर्ता-पायजामा पहन कर।

सोनी ने यह बात बुधवार को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में करीब चार घंटे तक शिक्षा विभाग व बोर्ड अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। मीटिंग के दौरान यह अहम फैसला लिया गया। इसके अलावा शिक्षकों के लिए एक ही स्टेशन पर स्टे टाइम, स्कूलों के रिजल्ट का स्तर ऊंचा उठाने, बच्चों को सरकारी स्कूलों की तरफ आकर्षित करने, पेपर लीक आदि पर भी चर्चा की गई। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर शिक्षक स्कूल के दिन आकर चंडीगढ़ में धरने प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ भी एक्शन होगा। 

शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को रिजल्ट सुधारने की दी हिदायत :
शिक्षा मंत्री ने कहा शिक्षक रिजल्ट सुधारें। मेरिटोरियस व आदर्श स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत आ रहा है। सरकार स्कूलों व शिक्षकों पर लाखों रुपये खर्च कर रही है, बावजूद इसके स्टूडेंट्स का रुझान प्राइवेट स्कूलों की ओर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News