31 मई तक बंद रहेंगे सरकारी स्कूल

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 10:05 AM (IST)

चंडीगढ़ (आकृति): सरकारी स्कूल 31 मई तक बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने पहले 2 हफ्ते के लिए छुट्टियां बढ़ा दी थी, लेकिन इनकी तारीखों को लेकर एम.एच.ए, के आदेशों का इंतजार किया जा रहा था। ऑनलाइन क्लासिज का सिलसिला जारी रहेगा। चंडीगढ़ शिक्षा निदेशक रुबिंद्रजीत सिंह बराड़ने बताया कि स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों को 31  मई तक बढ़ा दिया गया है। स्कूलों में पी.डी.एफ. और यू-ट्यूब पर अपलोडेड लैक्चर के माध्यम से पढ़ाया जाएगा । इनमें 80 फीसदी तक सवलशु् हिस्सा ले सकेंगे, वहीं लर खुलने पर सभी को या से सिलैंबस करवाया जाएगा।

 

इंडिपेंडैंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एच.एस. ममिक ने बताया कि कोरोना के बढ़ रहे केसों को देखते हुए यह अनुमान लगाना कठिन है कि कब तक हालात ठीक हो पाएंगे। मौजूदा हालात को देखते स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ऑनलाइन क्लास ही लें। स्कूल स्टाफ स्कूल क्लास रूम से बच्चों को लाइव ऑनलाइन लैक्चर देंगे। कई टीचरों के पास घर से लाइव लैक्चर की व्यवस्था नहीं थी, जिस कारण उन्हें स्कूल बुलाकर लैक्चर देने का निर्णय लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja verma

Recommended News

Related News