पहले से ही शिक्षकों की कमी को झेल रहे सरकारी स्कूल

Tuesday, May 02, 2017 - 08:43 AM (IST)

चंडीगढ़ (रोहिला): चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का भारी टोटा हो गया है। सरकारी स्कूल पहले ही शिक्षकों की कमी को झेल रहे हैं और उस पर चंडीगढ़ में कांट्रैक्ट पर काम करने वाले लगभग 300 से अधिक जे.बी.टी. टीचर्स हरियाणा के स्कूलों में रैगुलर टीचर के तौर पर ज्वाइन कर रहे हैं। ये सभी शिक्षक सोमवार को चंडीगढ़ के स्कूलों से रिलीव हो गए। इसका असर सोमवार को स्कूलों में साफ देखने को मिला। कक्षा में बच्चे तो मौजूद थे लेकिन शिक्षक  नहीं नजर आ रहे थे। सोमवार को जब इसे लेकर स्कूलों को दौरा किया गया तो कक्षाएं बिना शिक्षक के पाई गई। अधिकतर स्कूलों में यही हाल था। स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से ठप्प हो गई है। इन स्कूलों में नियमित कक्षाएं भी नहीं लग पा रही हैं। 
 

Advertising