गवर्नमैंट प्रैस म्यूजियम : एक तरफ विंटेज कारें और दूसरी ओर ली काबूर्जिए से जुड़ा होगा फर्नीचर

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 11:13 AM (IST)

चंडीगढ़(साजन) : सैक्टर-18 की गवर्नमैंट प्रैस में जल्द ही म्यूजियम बनने जा रहा है। प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर ने शुक्रवार को बैठक में प्रशासन के फैसले की समीक्षा कर उस पर मुहर लगा दी। 

अगले तीन माह के दौरान यहां म्यूजियम बन जाएगा, जिसके एक हिस्से में विंटेज कारें तो दूसरे हिस्से में एंटीक फर्नीचर रखा जाएगा। इसे अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू हो चुकी है। इंजीनियरिंग विभाग समेत सभी अन्य संबंधित विभागों को पूरा खाका तैयार करने के आदेश दे दिए गए हैं व जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। 

काफी जगह है यहां :
बीते दिनों प्रशासन ने फैसला लिया था कि सैक्टर-18 की गवर्नमैंट प्रैस को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए और यहां के मुलाजिमों को कहीं दूसरे विभागों में एडजस्ट कर दिया जाए। केंद्र सरकार के आदेश पर यह फैसला लिया गया। 

सैक्टर-18 शहर के बीचोंबीच है और यहां गवर्नमैंट प्रैस के पास काफी जगह है जिसके इस्तेमाल को लेकर प्रशासन ने पॉलिसी तैयार की थी। इसके तहत प्लान बना था कि यहां म्यूजियम बनाया जाए क्योंकि शहर में टूरिस्टों या शहर के ही लोगों के देखने के लिए ज्यादा जगहें नहीं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News