पंचकूला-मोहाली बंद, खुले रहेंगे चंडीगढ़ के सरकारी ऑफिस

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2017 - 08:17 AM (IST)

चंडीगढ़(विजय) : चंडीगढ़ प्रशासन के किसी भी विभाग में 25 अगस्त को अवकाश नहीं रहेगा। प्रशासन की तरफ से अपने सभी डिपार्टमैंट्स के हैड्स को कहा है कि शुक्रवार को कोई छुट्टी नहीं है। इसको लेकर एक सर्कुलर सभी हैड्स को सुपरिंटैंडैंट एस्टेब्लिशमैंट की तरफ से जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि शुक्रवार को भी प्रशासन के सभी दफ्तर नॉर्मल दिनों की तरह ही लगेंगे, लेकिन उन इंप्लाइज को सलाह दी गई है जो ट्राइसिटी के सेंसेटिव एरिया या फिर थोड़ी दूर से यहां आते हैं कि वे जब ऑफिस के लिए आ रहे होंगे या ऑफिस के बाद घर जा रहे होंगे तो सिक्योरिटी सिचुएशनल को लेकर सचेत रहें। 

 

वहीं, देर से ही सही लेकिन कोई अनहोनी घटने से पहले चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा और दिल्ली के सभी रूट्स कैंसिल कर दिए हैं। इस बारे में चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सी.टी.यू.) की ओर से अपने स्टाफ को शैड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि ऑर्डर जारी होने के तत्काल बाद ही हरियाणा और दिल्ली की ओर जाने वाली सभी लॉन्ग रूट की बसों को रोक लिया जाए। 

 

यही नहीं, जो भी बसें पहले जीरकपुर तक भी जाती थीं उनके रूट भी कैंसिल कर दिए गए हैं। इस वजह से केवल दिल्ली और हरियाणा ही नहीं बल्कि पटियाला का भी रूट बंद हो गया है। सी.टी.यू. की ओर से कहा गया है कि आगामी ऑर्डर आने तक इस निर्देश का सख्ती से पालन किया जाए। ऑर्डर में कहा गया है कि जो भी रूट अंबाला और पंचकूला को टच करते हुए निकलते थे, उनसे बसें हटा ली जाएं, ताकि पैसेंजर्स को किसी भी प्रकार की हानि से बचाया जा सके। 

 

यही नहीं, अगर रूट जारी रहते तो उग्र भीड़ की चपेट में आने से बसों को भी नुक्सान पहुंच सकता है। यही वजह है कि डेरा सच्चा सौदा सिरसा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की पेशी के दौरान किसी भी प्रकार के हादसे से बचने के लिए वीरवार को प्रशासन की ओर से यह ऑर्डर जारी कर दिया गया। गौरतलब है कि पंजाब केसरी ने वीरवार के अंक में खबर प्रकाशित कर यह मामला उठाया तो सी.टी.यू. की ओर से दिल्ली और हरियाणा के रूट्स पर बसें हटाने का फैसला लिया गया। 

 

100 बसें नहीं चलेंगी :
सी.टी.यू. के ऑर्डर के बाद वीरवार को ही लगभग 100 बसों के चक्के थम गए। इसके साथ ही लगभग 110 बसों को पहले ही चंडीगढ़ पुलिस ने ले लिया है। वीरवार को बसों के रूट कैंसिल होने की वजह से पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए ट्रैवलिंग के अन्य ऑप्शन तलाशने पड़े। लोगों का कहना है कि प्रशासन को एक दिन पहले पब्लिक नोटिस जारी करके इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। 

 

चंडीगढ़ प्रशासन ने वीरवार दोपहर सभी इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का भी फैसला ले लिया। गृह सचिव अनुराग अग्रवाल की ओर से जारी किए गए इस ऑर्डर में कहा गया कि 25 अगस्त को पंचकूला में सी.बी.आई. की स्पेशल कोर्ट ने संत राम रहीम गुरमीत सिंह पर चल रहे केस का फैसला सुनाना है। सोशल मीडिया में इस बारे में कई अफवाहें फैलाई जा सकती हैं इसलिए टेलीकॉम सर्विसिज टैम्परेरी सस्पैंड की जाती हैं। इसके साथ ही एस.एम.एस. सर्विस भी बंद कर दी गई हैं। इस ऑर्डर को लागू करवाने की जिम्मेदारी बी.एस.एन.एल. को सौंपी गई। यह ऑर्डर आने वाले तीन दिन तक प्रभावी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News