चंडीगढ़ को मिलेंगे 89 कंसंट्रेटर, केंद्र सरकार ने दी अपनी अप्रूवल

Thursday, May 13, 2021 - 10:01 PM (IST)

चंडीगढ़, (राजिंद्र शर्मा) : शहर में मैडीकल ऑक्सीजन की खपत बढ़ती जा रही है लेकिन अभी तक यू.टी. प्रशासन को इसे लेकर केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों से कोई मदद नहीं मिली है। प्रशासन ने एक हफ्ता पहले केंद्र को ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने के लिए लिखा था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। इस बीच अब खबर आई है कि केंद्र चंडीगढ़ के लिए 89 कंसंट्रेटर भेज रहा है। प्रशासन ने कंसंट्रेटर, वैंटीलेटर और दवाईयों की डिमांड केंद्र को भेजी थी, जिसमें से फिलहाल सिर्फ कंसंट्रेटर देने की डिमांड ही मंज़ूर की गई है।

 


शहर के बढ़ती मैडीकल ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए ही प्रशासन ने केंद्र सरकार से कोटा बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की भी मांग की थी। हालांकि प्रशासन के अधिकारियों ने अभी यह तय नहीं किया है कि 89 कंसंट्रेटर का इस्तेमाल यू.टी. प्रशासन कहां करेगा। इस पर डी.सी. मंदीप बराड़ का कहना है कि शहर में ऑक्सीजन व उपकरणों की मांग बढ़ी है। इसलिए प्रशासन ने केंद्र सरकार से कंसंट्रेटर देने की मांग की थी, जिस पर केंद्र की तरफ से जवाब आ गया है कि अगले कुछ दिन में ये कंसंट्रेटर शहर में पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि अन्य उपकरणों के संबंध भी जल्द ही जवाब आने की उम्मीद है, क्योंकि जैसे-जैसे केंद्र के पास उपकरणों की उपलब्धता हो रही है, वह अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को मुहैया करवा रहे हैं। 

AJIT DHANKHAR

Advertising