कोरोना काल में 27 लाख परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया करवा रही सरकार : दुष्यंत चौटाला

Monday, Jul 19, 2021 - 08:35 PM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि कोरोना काल में हरियाणा सरकार गरीबों की हमदर्द बनकर उभरी है। लॉकडाऊन के कारण प्रदेश के लाखों गरीब परिवार न तो दिहाड़ी पर जा पाए और न ही छोटी-मोटी नौकरी पर। ऐसे में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के माध्यम से उनके घर-द्वार तक लगातार 5 किलो गेहूं प्रति सदस्य पहुंचाया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य में करीब 27 लाख परिवारों को यह अनाज मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हर माह गरीब परिवरों को करीब 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं वितरित हो रहा है। अगर चालू माह जुलाई की बात करें तो इस माह में प्रदेश के 27,04,846 राशन कार्ड धारकों को करीब 60,391 मीट्रिक टन गेहूं वितरित किया जा रहा है।

 


दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पहले से ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत ए.ए.वाई. (गुलाबी कार्ड) बी.पी.एल. (पीला कार्ड) व ओ.पी.एच. (खाकी कार्ड) धारकों को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा आटा, बाजरा, चीनी, नमक, सरसों तेल उनकी पात्रता के अनुसार उपलब्ध करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत उपरोक्त श्रेणी के कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य प्रति माह जो मुफ्त उपलब्ध करवाया जा रहा है उससे गरीब तबके के लोगों को बहुत राहत मिली है।  

Vikash thakur

Advertising