गऊशाला के महंत ने दो युवकों से किया कुकर्म, गिरफ्तार

Wednesday, Oct 31, 2018 - 09:49 AM (IST)

पंचकूला(चंदन) : पंचकूला के सैक्टर-5 स्थित पुलिस स्टेशन में मंगलवार को खडग़ मंगोली गेट नंबर 4 स्थित बैकुंठ धाम गऊशाला के महंत जय प्रकाश गिरी के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने और धमकाने की धाराओं के तहत एफ.आई.आर.  दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी महंत को मंगलवार रात को गिरफ्तार भी कर लिया। जिसे बुधवार को पुलिस कोर्ट के समक्ष पेश करेगी।

पुलिस ने उनका सामान्य अस्पताल में मैडिकल करवाया।  30 वर्षीय दो युवक लंबे समय से बैकुंठ धाम गऊशाला श्मशानघाट के पास काम कर रहे थे। गऊशाला का संस्थापक महंत रात के वक्त गऊशाला में काम करने वालों को कमरे में बुलाता था और उन्हें जबरदस्ती प्राकृतिक यौन संबंध बनाने के लिए उन्हें मजबूर करता था। वह करीब 10 साल से अप्राकृतिक यौन संबंध बना रहा था।

bhavita joshi

Advertising