गुड न्यूज: कॉलजो में आवेदन करने की बढ़ी डेट, स्टूडेंट्स अब इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 08:41 PM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि): पी.यू. के 6 इंजीनियरिंग कालेजों के लिए यू.आई.ई.टी. की ओर से ज्वाइंट एडमिशन कमेटी के तहत सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रक्रिया अब आगामी 28 जून तक चलेगी। जबकि  बैंक चालान 30 जून तक जैनरेट कर सकते हैं। पहले इन कोर्सो में आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जून थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग कोर्सो में एडमिशन जे.ई.ई. मेन की मैरिट के आधार पर दी जा रहीं है। यू.आई.र्ई.टी. की ओर से बैचुलर ऑफ इंजीनियंरिंग (बी.ई.), बी.टेक, बी-आर्कीटेकट, एम.बी.ए. के विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सिस के लिए दाखिला प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। यू.आई.ई.टी. के  अप्लाईड साइंसिज प्रो. जतिंद्र कुमार गोस्वामी ने बताया कि अब तक करीबन 6 हजार स्टूडेंट इन कोर्सो के  लिए अप्लाइ कर चुके हैं। जबकि इंजीनियरिंग कोर्सों  में विभिन्न कालेजों में 1600 के  करीब सीटें है। स्टूडेंट्स इन कोर्सों में दाखिले के लिए जैकएडदरेटपीयू.एसी.इन पर लॉग इन कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News