जीएमएसएच-16 अस्पताल में पकड़ा दलाल, 20 से 30 रुपए का टेस्ट 500 रुपए में
punjabkesari.in Friday, Apr 08, 2016 - 12:13 PM (IST)

चंडीगढ़ | सरकारी अस्पताल जो टेस्ट बहुत ही कम कीमत पर होता है, वही टेस्ट प्राइवेट लैब के दलाल हॉस्पिटल के अंदर घुसकर कई गुणा महंगे रेट पर करवा रहे हैं। जीएमएसएच-16 में यह धंदा थमने का नाम नहीं ले रहा है।
कई बार ऐसे पकड़े जाने के बाद दलाल दोबारा मरीजों को लूट रहे हैं, लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं। कुछ दिन एक दलाल पकड़ा गया था, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसका फायदा उठाकर वीरवार को फिर दलाल 20 से 30 रुपए का टेस्ट 500 रुपए में करवाने के लिए ब्लड सैंपल लेते हुए पकड़ा गया।
महंगे में किया टेस्ट
दरअसल सेक्टर-18 प्रिटिंग प्रेस में काम करने वाले भीम बहादुर प्रेस से बाहर निकलते हुए नीचे गिर गए। इस कारण उनकी बाईं लात में फ्रैक्चर हो गया। उनके जानकार उन्हें जीएमएसएच-16 अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां उनकी टांग पर प्लास्टर किया गया और उन्हें एमरजेंसी थ्री में भर्ती कर लिया गया। इसके बाद डॉक्टरों ने भीम बहादुर के कुछ सैंपल लिए।
सिक्योरिटी गार्डों ने उस शख्स को पकड़ा
सैम्पल लेते ही एक शख्स उनके पास आया। उसने सैंपल भीम बहादुर से ले लिए। भीम बहादुर के साथ वालों ने सोचा कि यह अस्पताल का ही कर्मी होगा। उन्होंने भी सैंपल उसे दे दिए। इसके बाद उस शख्स ने उनसे 500 रुपए की मांग की। मरीज के तीमारदार रुपए देने ही लगे थे कि इतने में वहां तैनात सिक्योरिटी गार्डों ने उस शख्स को पकड़ लिया।
पकड़े गए आदमी से पूछा गया कि वह कौन है तो वह कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं दे सका। उसे साथ लेकर लैब में ले जाया गया। वहां उसे किसी ने नहीं पहचाना। वहीं जीएमएसएच के डिप्टी एमएस ने कहा कि पुलिस को बता दिया गया है।
दलालों को रोकने की कोशिश की जाएगी। इससे पहले गायनी वार्ड में भी एक शख्स को पकड़ा गया था। उस वक्त भी भी सिक्योरिटी की तरफ से एक रिपोर्ट बनाकर भी उच्च अधिकारियों को दी गई थी।