ग्माडा टीम ने 42 मकानों के बाहर चिपकाए नोटिस, लोगों में मचा हड़कंप

Friday, Jun 23, 2017 - 11:39 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप) : फेज-11 के एल.आई.जी. मकानों पर अनाधिकृत कब्जा करके बैठे हुए गैर दंगा पीड़ितों के लिए पंगा पड़ गया है। ग्माडा ने उन्हें 48 घंटे के अंदर मकान खाली करने का नोटिस दे दिया है। ग्माडा के एस्टेट अफसर (हाऊसिंग) ने यह नोटिस 42 मकानों के बाहर चिपकाए हैं। जैसे ही ग्माडा ने नोटिस चिपकाने शुरू किए तो लोगों में हड़कंप मच गया। 

 

ग्माडा के एस्टेट अफसर द्वारा जारी इन नोटिसों पर स्पष्ट किया है कि फेज-11 मोहाली में वर्ष 1984 के सिख दंगा पीड़ितों को सरकार की पॉलिसी मुताबिक मकान अलाट करने की कार्रवाई चल रही है लेकिन ग्माडा के ध्यान में आया है कि फेज-11 के कुछ एल.आई.जी. मकानों पर गैर-दंगा पीड़ितों ने कब्जा कर रखा है। 

 

जानकारी अनुसार मकान 48 घंटे के अंदर मकान खाली करने के आदेश दे दिए हैं। यह भी कहा है कि अगर किसी ने समय पर मकान खाली नहीं किए तो पुलिस की सहायता ली जाएगी। अगर किसी ने अदालत से स्टे आदि ले रखी है तो वह अदालती आदेशों की कापी एस्टेट अफसर (हाऊसिंग) ग्माडा के समक्ष पेश कर सकता है।

 

प्राप्त जानकारी मुताबिक जिन मकानों को खाली करने के लिए नोटिस चिपकाए गये हैं उन में एल.आई.जी. 1419/2, 1419/19, 1420/8, 1420/9, 1420/10, 1420/15, 1420/16, 1420/17, 1420/18, 1420/22, 1420/24, 1422/2, 1422/18, 1423/14, 1423/15, 1423/16, 1423/17, 1424/2, 1424/3, 1424/7, 1424/25, 1424/26, 1425/6, 1425/22, 1425/23, 1427/6, 1428/5, 1429/16, 1439/19, 1440/14, 1440/16, 1445/13, 1445/24, 1446/25, 1446/24,1446/25, 1448/21, 1448/24, 1453/26, 1454/25, 1456/15, 1457/17, 1457/23 नंबर शामिल हैं।

Advertising