CM साहब ! घर से बाहर हो गए मीटर अब तो बिजली दे दो

Wednesday, Jan 10, 2018 - 09:57 AM (IST)

रायपुररानी (संजय) : किसान खेत में तो आम लोग घर पर बिजली की किल्लत के चलते समस्याएं झेलने को मजबूर है, ऐसे में वो दावे भी दम तोड़ रहे है, जिनमें 24 घंटे बिजली देने भरोसा दिया गया था। किसान बिजली की आंख मिचौली से बेहद परेशान हैं, क्योंकि इन दिनों ज्यादा ठंड के कारण गेंहू की फसल की सिंचाई बेहद जरूरी है, लेकिन किसानों को जरूरत के मुताबिक बिजली सप्लाई देने में बिजली विभाग हाथ पीछे खींच रहा है। किसानों का तो यहां तक आरोप है कि वो पुरी रात भीषण ठंड में खेत में गुजारने को मजबूर है, लेकिन उन्हें फिर भी खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। किसानों ने कहा कि 10 दिन हो गए एक भी दिन बिजली दिन के वक्त नही दी गई और रात को भी बिजली सही ढंग से नही दी जाती है। इस समस्या को लेकर किसानों ने विरोध भी जताया, लेकिन बिजली विभाग के ऊपर कोई असर नजर नही आ रहा है। स्वर्ण जयंती पर रायपुररानी-बरवाला ब्लॉक के 128 गांवों को 24 घंटे बिजली देने की सोगात दी गई, लेकिन यह सोगात सर्दी में भी गर्मी का एहसास दे रही है।

 

24 घंटे बिजली का वादा, मीटर घर से बाहर की साजिश तो नहीं?
बिजली विभाग ने 24 घंटे बिजली देने की 1 जनवरी 2017 से पहल शुरू की थी, उसके बाद लोगों पर दबाव बनाया था कि आप अपने बिजली मीटर घर के बाहर लगवाएं और तब लोगों को भरोसा दिया गया था कि आपको 24 घंटे बिजली दी जाएगी, लेकिन अब ऐसा नही हो रहा है, बिजली के लंबे-लंबे कट लोगों को परेशान कर रहे है। लोगों का कहना है कि जब सर्दी में बिजली का हाल यह है तो गर्मी में बिजली को लेकर कहीं उनकी परेशान और गंभीर न हो जाए।


 

Advertising