घुगे एविएशन इंस्टीट्यूट ने मुंबई में शुरू की नई शाखा, एविएशन-हॉस्पिटैलिटी में करियर बनाने का सुनहरा मौका

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्ली। मुंबई में एविएशन, टूरिज़्म, हॉस्पिटैलिटी और रिटेल क्षेत्रों में कुशल प्रोफेशनल्स की बढ़ती मांग को देखते हुए, प्रतिष्ठित संस्थान अब अपने विस्तार की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में, घुगे एविएशन इंस्टीट्यूट, जो कि घुगे एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का एक ब्रांड है, ने डोंबिवली, मुंबई में अपनी नई शाखा शुरू की है। यह विस्तार उन युवाओं के लिए एक नया अवसर है जो इन इंडस्ट्रीज में करियर बनाना चाहते हैं।

घुगे एविएशन इंस्टीट्यूट अब तक 1000 से अधिक छात्रों को ट्रेनिंग देकर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल करियर की दिशा में आगे बढ़ा चुका है। यह संस्थान नॉन-फॉर्मल अकादमिक करिकुलम पर आधारित प्रशिक्षण देता है, जो एविएशन से लेकर रिटेल तक विभिन्न क्षेत्रों में व्यावसायिक अवसर प्रदान करता है।

डोंबिवली सेंटर में उपलब्ध कोर्सेस
नई शाखा में कई इंडस्ट्री-रेडी कोर्सेस ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें शामिल हैं:
एविएशन, टूरिज़्म और हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
कैबिन क्रू सर्विसेज
ग्राउंड स्टाफ और एयरपोर्ट टर्मिनल ऑपरेशंस मैनेजमेंट
रिटेल और इवेंट मैनेजमेंट
कस्टमर सर्विस और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट
एयरपोर्ट मैनेजमेंट और कस्टमर केयर
Aptech सर्टिफाइड कस्टमर सर्विस प्रोग्राम्स
ये सभी कोर्सेस मार्केट की गहन रिसर्च के आधार पर विशेषज्ञों द्वारा डिजाइन किए गए हैं, जो छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करते हैं।
अनुभवी फैकल्टी और स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग
घुगे एविएशन इंस्टीट्यूट की सबसे बड़ी खासियत इसकी एक्सपर्ट और सर्टिफाइड ट्रेनर टीम है। ये प्रशिक्षक न केवल अनुभव रखते हैं, बल्कि इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार खुद को लगातार अपडेट करते रहते हैं।
संस्थान का फोकस केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि कम्युनिकेशन स्किल्स, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और ऑन-फील्ड प्रैक्टिकल नॉलेज पर भी होता है।
ग्लोबल करियर की ओर एक कदम
डोंबिवली शाखा के साथ, घुगे एविएशन इंस्टीट्यूट अब और ज्यादा छात्रों तक पहुंचने के लिए तैयार है। यह उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो एविएशन, ट्रैवल, होटल इंडस्ट्री या रिटेल जैसी ग्लोबल फील्ड्स में करियर बनाना चाहते हैं।
अगर आप भी उड़ान भरने का सपना देख रहे हैं या हॉस्पिटैलिटी व टूरिज़्म के क्षेत्र में नाम कमाना चाहते हैं, तो घुगे एविएशन इंस्टीट्यूट डोंबिवली में आपका स्वागत है। आज ही जुड़ें और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News