ग्रैजुएट कांस्टीच्युएंसी चुनाव के लिए जमकर हो रही कैम्पेनिंग, यह है उम्मीदवार
punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2016 - 08:37 AM (IST)

चंडीगढ़ (रश्मि): पंजाब यूनिवर्सिटी में 25 तारीख को ग्रैजुएट कांस्टीच्युएंसी के 15 सीटों पर चुनाव होने हैं जिनके लिए 48 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन चुनावों में करीब 3 लाख 31 हजार 42 वोटर मतदान का प्रयोग करेंगे। चुनावों को लेकर इन दिनों खूब कैम्पेनिंग की जा रही है। इसी दिन आर्ट्स कालेज के हैड्स, प्रो. एसोसिएट और असिस्टैंट प्रोफैसर कांस्टीच्टूएंसी के चुनाव भी होंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा विकास मंच (बीजेपी ग्रुप) और बीजेपी ग्रुप एक साथ मिल चुनाव लड़ रहे हैं जबकि यूनिवर्सिटी, चतरथ और डी.ए.वी. ग्रुप एक साथ हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रैजुएट कांस्टीटयुएंसी सीनेट के सबसे अहम चुनाव माने जाते हैं।
ये हैं उम्मीदवार
दविंद्र कुमार मरवाहा: पी.यू. से 48 साल तक जुड़े रहे व गत 31 मई को रिटायर हुए हैं। सीरियल नंबर-1 है। पहली बार ग्रैजुएट कांस्टीयुएंसी के तहत चुनाव लड़ रहे हैं।
प्रशांत शंर्मा: ए.बी.वी.पी. से जुड़े प्रशांत शर्मा हरियाणा के रेवाड़ी से हैं व सत्र 2009 से पी.यू. से पासआऊट हैं। वह कैंपस से लॉ की पढ़ाई कर चुके हैं और इस समय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। प्रशांत का सीरीयल नंबर -29 है। प्रशांत सत्र 2008-09 में कैंपस में स्टूडैंट काऊंसिल में जॅनरल सैकटरी भी रह चुके हैं।
उदय भान: चंडीगढ़ के उदय भान ने पी.यू. कैंपस में बोटनी में बी.एससी. में और एम.एससी. की पढ़ाई की है। उन्होंने एम.एससी. सत्र 2007 में पासआऊट की थी। इस समय वह पी.यू. कैंपस पीएच.डी. कर रहे हैं। उदयभान सत्र 2008 से 2010 तक सोपू के चेयरमैन रहे हैं।
सिमरनजीत सिंह ढिल्लों: मुक्तसर के सिमरनजीत सिंह ढिल्लों सत्र 2009 में पी.यू. से लॉ की पढ़ाई कर चुके है और सत्र 2014 में यहीं से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की भी पढ़ाई की है। इससे पहले वह पुसू के अध्यक्ष भी रहे है। सिमरन का सीरीयल नंबर- 40 है। इस समय वह यूथ डिवैल्पमैंट बोर्ड पंजाब के डायरैक्टर हैं और सोई के नैशनल जनरल सैक्रेटरी भी।