गौरी श्योराण ने गोल्ड पर साधा निशाना

Thursday, Dec 05, 2019 - 12:58 PM (IST)

चंडीगढ़ (लल्लन): काठमांडू में हुई 13वीं साऊथ एशियन गेम्स-2019 के टीम इवैंट में शहर की शूटर गौरी श्योराण ने गोल्ड और इंडव्यूजल इवैंट में सिल्वर मैडल जीता। वूमैन कैटेगरी में 25 मीटर पिस्टल टीम इवैंट में गौरी श्योराण ने अनुराज सिंह और नीरज कौर के साथ 1691.39 प्वांइट हासिल कर गोल्ड मैडल पर निशाना साधा। 

 

वूमैन कैटेगरी की 25 मीटर इंडविजुअल इवैंट में इंडिया के अनुराज सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। अनुराज ने प्रतियोगिता में 30 प्वांइट्स हासिल कर गोल्ड पर निशाना साधा। वहीं दूसरे स्थान पर गौरी श्योराण रहीं, उन्होंने 28 स्थान हासिल कर सिल्वर मैडल अपने नाम किया। 

 

32 में से 25 प्रतियोगिताओं में जीते हैं मैडल
गौरी श्योराण ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में खुद को साबित किया है। उनकी काबलियत यह है कि उन्होंने अब तक 32 इंटरनैशनल शूटिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने 25 प्रतियोगिताओं में मैडल जीते हैं। श्योराण ने पिछले महीने दिल्ली में आयोजित के.एस.एस. नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में दो गोल्ड मैडल जीते थे। 

 

साल 2018 राजस्थान में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मैडल जीता, पी.यू. में ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में दो गोल्ड मैडल जीते, उन्होंने 25 मीटर पिस्टल इवैंट में गोल्ड और इसी कैटेगरी के टीम इवैंट में गोल्ड मैडल अपने नाम किया  था। मलेशिया के कुआलालंपुर में हुई 7वें वल्र्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में भी गोल्ड मैडल जीता था।

pooja verma

Advertising