साउथ एशियन गेम्स के लिए गौरी श्योराण का हुआ नेशनल टीम में चयन

Thursday, Nov 21, 2019 - 04:24 PM (IST)

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ की इंटरनेशनल शूटर गौरी श्योराण को साउथ एशियन गेम्स के लिए नेशनल टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले इसी इवेंट में शूट करते हुए गौरी ने 2013 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। गौरी को 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में निशाना लगाना है। वह इस इवेंट में निशाना लगाने के लिए इंडियन जर्सी में रेंज पर उतरेंगी। इंडियन टीम में उनके साथ अनुराज सिंह और नीरज कौर को भी शामिल किया गया है।

गौरी ने 33 इंटरनेशनल इवेंट में लिया हिस्सा :
गौरी ने अभी तक 33 इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा लिया है और वह अपने करियर में 24 इंटरनेशनल मेडल जीत चुकी हैं। 

3 घंटे की ट्रेनिंग लेती है रोज :
गौरी रोजाना शूटिंग की प्रैक्टिस करती हैं और इसी को वे दिन में सबसे ज्यादा टाइम देती हैं। 

गौरी का शैड्यूल :

  • 7 बजे उनके दिन की शुरुआत होती है।
  • 8 बजे वे एक घंटे के लिए योगा करती हैं।
  • 10 बजे वे तीन घंटे के लिए शूटिंग करती हैं।
  • 2 बजे लंच के बाद उनका रेस्ट टाइम होता है।
  • 6 बजे गौरी दो घंटे के लिए जिम जाती हैं।
  • 8 बजे लेक पर 40 मिनट की वॉक करती हैं।
  • 9 बजे गौरी के दिन का अंत होता है।

Priyanka rana

Advertising